मध्य प्रदेश सरकार ने ‘कोरोना योद्धा’ डॉक्टर को एयर एम्बुलेंस से चेन्नई भेजा

By भाषा | Updated: February 12, 2021 21:09 IST2021-02-12T21:09:11+5:302021-02-12T21:09:11+5:30

Madhya Pradesh government sends 'Corona warrior' doctor by air ambulance to Chennai | मध्य प्रदेश सरकार ने ‘कोरोना योद्धा’ डॉक्टर को एयर एम्बुलेंस से चेन्नई भेजा

मध्य प्रदेश सरकार ने ‘कोरोना योद्धा’ डॉक्टर को एयर एम्बुलेंस से चेन्नई भेजा

इंदौर, 12 फरवरी कोविड-19 से संघर्ष के दौरान खुद संक्रमित हुए 55 वर्षीय डॉक्टर को मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एयर एम्बुलेंस से इंदौर से चेन्नई भेजा और वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फेफड़ों में लगभग 100 प्रतिशत संक्रमण के कारण डॉक्टर की हालत बेहद गंभीर है।

कोविड-19 की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि आगर-मालवा जिले में पदस्थ शासकीय डॉक्टर मुकेश जैन (55) का इंदौर के एक निजी अस्पताल में में चार दिन से इलाज चल रहा था।

मालाकार के मुताबिक हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मरीज को उन्नत इलाज के लिए चेन्नई भेजने की सलाह दी।

उन्होंने बताया, "जैन को एयर एम्बुलेंस से चेन्नई भेजकर वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।"

मालाकार ने बताया कि जैन आगर-मालवा के जिला चिकित्सालय में पैथालॉजिस्ट के रूप में पदस्थ हैं। वह कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान कुछ दिन पहले संक्रमित हुए थे।

इस बीच, इंदौर के निजी अस्पताल में जैन का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उनके दोनों फेफड़ों में लगभग 100 फीसद संक्रमण है जिससे उनकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh government sends 'Corona warrior' doctor by air ambulance to Chennai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे