मध्य प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की, हर सप्ताह पांच दिन कार्य, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2021 09:08 PM2021-04-07T21:08:49+5:302021-04-07T21:09:49+5:30

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों में आगामी तीन माह तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) कामकाज होगा। शनिवार-रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।

Madhya Pradesh government announces night curfew urban areas work for five days every week | मध्य प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की, हर सप्ताह पांच दिन कार्य, जानें सबकुछ

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Highlightsनगरीय क्षेत्रों में आठ अप्रैल से आगामी आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा।नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा।सम्पूर्ण छिंदवाड़ा जिले में आठ अप्रैल की रात आठ बजे से आगामी सात दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

भोपालः मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,043 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,18,014 तक पहुंच गयी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों में आगामी तीन माह तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) कामकाज होगा। शनिवार-रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में आठ अप्रैल से आगामी आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश के सम्पूर्ण छिंदवाड़ा जिले में आठ अप्रैल की रात आठ बजे से आगामी सात दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,043 नए मामले सामने आये

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस महामारी से प्रदेश में 13 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इससे मरने वालों की संख्या 4,086 हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 866 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 618 नये मामले सामने आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 3,18,014 संक्रमितों में से अब तक 2,87,869 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं और 26,059 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 2,126 और लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

Web Title: Madhya Pradesh government announces night curfew urban areas work for five days every week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे