मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,065 नए मामले सामने आए, 88 संक्रमितों की मौत
By भाषा | Updated: May 19, 2021 21:05 IST2021-05-19T21:05:00+5:302021-05-19T21:05:00+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,065 नए मामले सामने आए, 88 संक्रमितों की मौत
भोपाल, 19 मई मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,065 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,47,783 हो गई।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 88 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 7,227 हो गयी है।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को इंदौर में कोविड-19 के 1,153, भोपाल में 653, सागर में 198 और जबलपुर में 324 नए मामले सामने आए।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,62,949 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 77,607 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को 10,337 लोग संक्रमण से उबरे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।