मंच से गिरे मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

By भाषा | Updated: July 1, 2021 17:50 IST2021-07-01T17:50:36+5:302021-07-01T17:50:36+5:30

Madhya Pradesh Energy Minister Pradyuman Singh Tomar fell from the stage | मंच से गिरे मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

मंच से गिरे मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर (मध्यप्रदेश), एक जुलाई मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बृहस्पतिवार को यहां एक सरकारी कार्यक्रम में मंच से नीचे गए, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

यह घटना ग्वालियर में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में हुआ। इस दौरान मंच पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित कई नेता बैठे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंच पर संबोधन के लिए जैसे ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम पुकारा गया और जब वह मंच पर बने ‘पोडियम’ की ओर जाने लगे तो उनका पैर फिसल गया और वह मंच से नीचे गिर गए।

इस बारे में ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया, ‘‘ऊर्जा मंत्री को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनकी सभी जांचें की गईं। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मंच पर उनका पैर लड़खड़ा गया, जिस कारण वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में जांच के बाद उनकी स्थिति ठीक है और किसी जरूरी बैठक के लिए राजधानी भोपाल भी रवाना हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh Energy Minister Pradyuman Singh Tomar fell from the stage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे