मध्य प्रदेश चुनाव: राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना, 'सूट, बूट, झूठ और लूट' की बताई सरकार

By भाषा | Published: October 30, 2018 10:49 PM2018-10-30T22:49:14+5:302018-10-30T22:49:14+5:30

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के दौरे पर 28 नवंबर को आए राहुल ने महू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पहले नारा था कि अच्छे दिन आएंगे।

Madhya Pradesh Election: Rahul attack on PM Modi Government of suits, boots, lies and loot | मध्य प्रदेश चुनाव: राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना, 'सूट, बूट, झूठ और लूट' की बताई सरकार

मध्य प्रदेश चुनाव: राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना, 'सूट, बूट, झूठ और लूट' की बताई सरकार

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार अब ‘सूट, बूट, झूठ और लूट’ की सरकार बन गई है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के दौरे पर 28 नवंबर को आए राहुल ने महू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पहले नारा था कि अच्छे दिन आएंगे। मोदी जी कहते थे- ‘अच्छे दिन’, तो जनता कहती थी- ‘आएंगे’।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद सूट बूट की सरकार आई। थोड़े दिन बाद 'सूट, बूट और झूठ की सरकार' आई।’’  राहुल ने आगे कहा, ‘‘और अब ‘सूट, बूट, झूठ और लूट की सरकार है।'’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पहले नारा था कि 'अच्छे दिन आएंगे', अब नारा हो गया है 'चौकीदार चोर है', यह कैसे हुआ ? हम चार साल में ‘अच्छे दिन आएंगे’ से ’चौकीदार चोर है’ पर कैसे पहुंच गए? यह किसका जादू है ? यह नरेंद्र मोदी जी का जादू है।’’ 

राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी ने दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वायदा किया था, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपये डालने की बात की थी और किसानों को उनकी उपज का सही दाम देने की बात कही थी। लेकिन, इन वादों को पूरा नहीं किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी ने देश के कुछ बड़े उद्योगपति ललित मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी और अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया।

राफेल लड़ाकू विमान सौदे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें भी बड़ा घोटाला हुआ है। मोदी ने सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी की 10 दिन पुरानी कंपनी को दे दिया, जिसे विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है।

राहुल ने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘अनिल अंबानी ने शायद कागज के हवाई जहाज बनाये होंगे।’’ 
 

Web Title: Madhya Pradesh Election: Rahul attack on PM Modi Government of suits, boots, lies and loot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे