मध्य प्रदेश चुनाव: EVM की सुरक्षा से लापरवाही के बाद लावारिस पड़े मिले बैलेट पेपर

By शिवअनुराग पटैरया | Published: December 4, 2018 11:37 PM2018-12-04T23:37:04+5:302018-12-04T23:37:04+5:30

28 नवंबर को को प्रदेश भर में वोटिंग हुई थी। इससे पहले कर्मचारियों के लिए 18 नवंबर से पोस्टल बैलेट डालने का सिलसिला शुरू हुआ था और 4  हज़ार से ज़्यादा पुलिस कर्मचारी और अफसरों ने डाक मत पत्र डाले थे।

Madhya Pradesh Election: Ballot paper found unclaimed after EVMs security | मध्य प्रदेश चुनाव: EVM की सुरक्षा से लापरवाही के बाद लावारिस पड़े मिले बैलेट पेपर

मध्य प्रदेश चुनाव: EVM की सुरक्षा से लापरवाही के बाद लावारिस पड़े मिले बैलेट पेपर

ईवीएम की सुरक्षा में लापरवाही के बाद अब भोपाल पीएचक्यू की कैंटीन में डाक मत पत्र पड़े मिलने का मामला सामने आया है। कांग्रेस ने इसको लेकर पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सत्ताधारीदल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।  

28 नवंबर को को प्रदेश भर में वोटिंग हुई थी। इससे पहले कर्मचारियों के लिए 18 नवंबर से पोस्टल बैलेट डालने का सिलसिला शुरू हुआ था और 4  हज़ार से ज़्यादा पुलिस कर्मचारी और अफसरों ने डाक मत पत्र डाले थे।

पोस्टल बैलेट 26 नवंबर की शाम तक जमा कराने थे लेकिन सामान्य मतदान के बाद पीएचक्यू की कैंटीन में सौ मतपत्र पड़े मिले, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।  प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि इस तरह बैलेट पेपर का लावारिस पड़े मिलना इस बात का सबूत है कि सरकार के स्तर पर मतदान में गड़बड़ी करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Web Title: Madhya Pradesh Election: Ballot paper found unclaimed after EVMs security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे