Madhya Pradesh: मऊगंज में LPG सिलेंडर में ब्लास्ट, 8 बच्चों समेत हॉस्टल कर्मचारी घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2024 12:42 IST2024-12-15T12:40:47+5:302024-12-15T12:42:29+5:30
Madhya Pradesh: अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर नईगाड़ी में अनुसूचित जाति के लड़कों के एक छात्रावास में शनिवार रात करीब 11 बजे विस्फोट हुआ।

Madhya Pradesh: मऊगंज में LPG सिलेंडर में ब्लास्ट, 8 बच्चों समेत हॉस्टल कर्मचारी घायल
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक सरकारी छात्रावास में रसोई गैस सिलेंडर फटने से कम से कम नौ लोग घायल हो गए, जिनमें आठ बच्चे शामिल हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर नैगाडी में अनुसूचित जाति के लड़कों के छात्रावास में शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट में आठ बच्चे और एक रसोइया घायल हो गए।
जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि नैगाडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए रीवा भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ।
मऊगंज: नईगढ़ी छात्रावास मे गैस सिलेंडर फटने से आधा दर्जन से ज्यादा छात्र हुए घायल, एक की हालत गंभीर। घायलो को लाया गया एसजीएमएच, घटना की जानकारी लगते ही एसपी मऊगंज सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे एसजीएमएच @P0LITICAL_ADDA@CMMadhyaPradesh@BJP4MP@AHindinewspic.twitter.com/9MPGlwruk2
— Avinash Tiwari (@AVINASHKHABAR) December 15, 2024
अधिकारी ने बताया कि घायल लड़कों की आयु 15-17 वर्ष के बीच है और विस्फोट में उनमें से एक का पैर कट गया। श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।