सतना (मध्य प्रदेश), एक नवंबर सतना जिले के जंगल से सोमवार को कथित रूप से शिकारियों द्वारा मारे गए एक बाघ का क्षत-विक्षत शव मिला।
वन अनुमंडल अधिकारी लाल सुधाकर सिंह ने आज बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर सिंह पुर थाना क्षेत्र के अमदारी गांव के पास एक बाघ का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि बाघ को शिकारियों ने मारा है।
उन्होंने बताया कि हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।
सिंह ने कहा कि इस सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस बीच, वन विभाग के सूत्रों के अनुसार यह बाघ इस साल के प्रारंभ में पन्ना टाइगर रिजर्व से बाहर निकल कर यहां पहुंचा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।