एमपी में कोरोना के 175 नए केस, संक्रमितों की संख्या 12078, जान गंवा चुके हैं 521 लोग

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 22, 2020 09:41 PM2020-06-22T21:41:18+5:302020-06-22T21:41:18+5:30

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार  आज भोपाल में कोरोना के  23 मामले सामने आए, इसके साथ ही भोपाल में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या बढ़कर 2527 हो गई है. भोपाल में आज कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु हुई.

Madhya Pradesh Coronavirus lockdown 175 new cases number of infected 12078, lost 521 people | एमपी में कोरोना के 175 नए केस, संक्रमितों की संख्या 12078, जान गंवा चुके हैं 521 लोग

प्रदेश में अबतक कोरोना से 9215 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Highlightsभोपाल में अबतक कोरोना से कुल 85 लोग जान गंवा चुके है . प्रदेश में कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित इंदौर में आज 44 नए मामले सामने आए।इंदौर में कोरोना से अब तक प्रभावितों की संख्या 4373 हो गई है आज इंदौर में  कोरोना से 4 लोगों की मृत्यु हुई.

भोपालः मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 175 नए मामले आए इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12078 हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना से 6 लोगों की मृत्यु हुई, इसके साथ मध्य प्रदेश में अबतक कोरोना से संक्रमित होकर 521 लोग जान गंवा चुके हैं.

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार  आज भोपाल में कोरोना के  23 मामले सामने आए, इसके साथ ही भोपाल में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या बढ़कर 2527 हो गई है. भोपाल में आज कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु हुई.

भोपाल में अबतक कोरोना से कुल 85 लोग जान गंवा चुके है . प्रदेश में कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित इंदौर में आज 44 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से अब तक प्रभावितों की संख्या 4373 हो गई है आज इंदौर में  कोरोना से 4 लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही इंदौर में अब तक कोरोना से 201 लोगों की मौत हो चुकी है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में इस समय कोरोना के 2342 हैं. प्रदेश में अबतक कोरोना से 9215 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में सुधार

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में सुधार हो रहा है लेकिन वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं। मेदांता अस्पताल के निदेशक डा. राकेश कपूर ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह होश में हैं, उनके फेफड़े में अब भी दिक्कत है और वह वेंटिलेटर पर हैं। टंडन (85) को सांस लेने में दिक्कत और अन्य शिकायतों के चलते 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Web Title: Madhya Pradesh Coronavirus lockdown 175 new cases number of infected 12078, lost 521 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे