मध्य प्रदेश में कांग्रेस करने लगी पोस्टर के जरिए पांच साल सरकार चलाने का दावा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 26, 2019 08:15 PM2019-07-26T20:15:03+5:302019-07-26T20:15:03+5:30

मध्य प्रदेशः कांग्रेस की ओर से किसी वरिष्ठ नेता ने न तो इस पोस्टर पर आपत्ति जताई है और न ही पोस्टर को लेकर नाराजगी जताई. खास बात यह है कि पोस्टर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं के चित्र भी लगे हैं. 

Madhya Pradesh: Congress is claiming through posters to run for five years government | मध्य प्रदेश में कांग्रेस करने लगी पोस्टर के जरिए पांच साल सरकार चलाने का दावा

File Photo

Highlightsभाजपा के दो विधायकों की सेंधमारी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह इनता बढ़ा है कि अब वे पोस्टर के जरिए कमलनाथ सरकार पांच साल चलने का दावा करने लगे हैं. राजधानी में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर लगाया गया एक पोस्टर चर्चा का विषय रहा है. यह पोस्टर कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार खान और उनके मित्रों ने लगाया है.

भाजपा के दो विधायकों की सेंधमारी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह इनता बढ़ा है कि अब वे पोस्टर के जरिए कमलनाथ सरकार पांच साल चलने का दावा करने लगे हैं. राजधानी में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर लगाया गया एक पोस्टर चर्चा का विषय रहा है. यह पोस्टर कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार खान और उनके मित्रों ने लगाया है.

इस पोस्टर पर लिखा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सदन में फ्लोर टेस्ट में दो भाजपा के विधायक का समर्थन प्राप्त कर ये साबित कर दिया की मध्य प्रदेश में जन हितैशी कमलनाथ सरकार चलेगी. प्रदेश कांग्रेस के बाहर लगाए गए इस पोस्टर से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. 

हालांकि कांग्रेस की ओर से किसी वरिष्ठ नेता ने न तो इस पोस्टर पर आपत्ति जताई है और न ही पोस्टर को लेकर नाराजगी जताई. खास बात यह है कि पोस्टर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं के चित्र भी लगे हैं. 

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर लगे इस पोस्टर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेता तो खुश हैं, मगर भाजपा में खलबली मच गई है.
 

Web Title: Madhya Pradesh: Congress is claiming through posters to run for five years government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे