मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट पर लगाया राशन चोरी का आरोप
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 27, 2020 07:02 IST2020-04-27T07:02:16+5:302020-04-27T07:02:16+5:30
रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस द्वारा कमलनाथ सरकार को गिराने में अहम भूमिका का निर्वाह करने वाले तुलसीराम सिलावट पर जमकर हमला बोला गया. कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा नेता सिलावट द्वारा राशन चोरी की जा रही है...

कांग्रेस पार्टी का झंडा। (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेशकांग्रेस ने राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट पर राशन चोरी का आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में अपने फोटो लगी थैलियों में सरकारी राशन बांटा जा रहा है.
रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस द्वारा कमलनाथ सरकार को गिराने में अहम भूमिका का निर्वाह करने वाले तुलसीराम सिलावट पर जमकर हमला बोला गया. कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा नेता सिलावट द्वारा राशन चोरी की जा रही है. यह सरकारी राशन को खुद का बताने की चाल है. महामारी के बीच बिकने वाले देश के इकलौते स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर से जनसेवा को कलंकित किया है. भाजपा नेता तुलसी सिलावट की फोटो लगी थैलियों में सरकारी राशन क्यों बांटा जा रहा है.
कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट कर लिखा है कि सांवेर विधानसभा की मांगलिया ग्राम पंचायत कार्यालय से तुलसी सिलावट की फोटो लगी थैलियों में सरकारी राशन बांटा जा रहा है.
ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित करते हुए कहा गया है कि महामारी में जनता से कितनी बार गद्दारी. क्या जनता राहत कोष में इन मंत्रियों के प्रचार के लिए पैसा दे रही है. ट्वीटर पर कांग्रेस द्वारा एक व्यक्ति का वीडयो शेयर करते हुए लिखा है कि भाजपा नेता सिलावट की करतूत. चुनाव के लिए जनता की आंखो में धूल झोंक रहे हैं. यह व्यक्ति यह कहता सुनाई दे रहा है कि इन्हें दिया वोट भारत माता का अपमान है.