नाचते हुए कचरा उठाकर लोगों स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहा ये सफाईकर्मी, देखें वीडियो

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 16, 2018 06:43 PM2018-03-16T18:43:43+5:302018-03-16T18:43:43+5:30

सज्जाद खान नाम के इस स्वच्छता सिपाही को कचरा उठाते वक्त नाचते हुए देखने के लिए लोगों का हुजुम लग जाता है।

Madhya Pradesh: Cleaner of Indore-Khargone Sajjad dump garbage while dancing | नाचते हुए कचरा उठाकर लोगों स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहा ये सफाईकर्मी, देखें वीडियो

नाचते हुए कचरा उठाकर लोगों स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहा ये सफाईकर्मी, देखें वीडियो

इन्दौर,16 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छता अभियान मध्य प्रदेश में खूब लोकप्रिय हो रहा है। मोदी से प्रभावित हो कर लोग कचरे से मुक्ति का उत्सव मनाने लगे है। ऐसा ही एक नज़ारा खरगोन के कसरावद में दिखा रहा है। यहां का एक सफाई कर्मी स्वच्छता गीत पर नाचते हुए कचरा उठाता है। सज्जाद खान नाम के इस स्वच्छता सिपाही को कचरा उठाते वक्त नाचते हुए देखने के लिए लोगों का हुजुम लग जाता है।

इंदौर से लोकमत न्यूज के संवाददाता मुकेश मिश्रा ने इस खबर की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, सज्जाद खान की ड्यूटी कचरा कलेक्शन वाहन पर है। जब वाहन कचरा उठाने के लिए सड़क पर निकलता है तो लोग भी अपने घरों से बाहर आ जाते है। 'गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल' गाने पर डांस करते हुए सज्जाद सड़क और घरों का कचरा उठा कर गाड़ी में डालता है।
इस बारे में सफाईकर्मी सज्जाद का कहना है कि, हमारे प्रधानमंत्री सफाई के लिए इतना बडा अभियान चला रहे है तो हमें भी अपने स्तर पर कुछ करना चाहिए। मैं अपने स्तर पर लोगों को सफाई के लिए प्रेरित कर रहा हूं। हो सकता है कि डांस करते हुए सज्जाद का कचरा उठाना कुछ लोगों को मजाकिया लगे लेकिन सज्जाद के मुताबिक लोग उनके इस कदम से सफाई के लिए प्रेरित हो रहे है।

Web Title: Madhya Pradesh: Cleaner of Indore-Khargone Sajjad dump garbage while dancing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे