Madhya Pradesh :MP राजनीति के चार 'धामों ' में कैबिनेट, आज जबलपुर, फिर उज्जैन, ग्वालियर-रीवा में होगी कैबिनेट

By आकाश सेन | Published: January 3, 2024 10:23 AM2024-01-03T10:23:26+5:302024-01-03T10:26:27+5:30

भोपाल:मध्यप्रदेश में मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक बुधवार को जबलपुर में होने जा रही है। बैठक के लिए कैबिनेट और राज्य मंत्री जबलपुर पहुंच गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सुबह जबलपुर पहुंचेंगे।

Madhya Pradesh :Cabinet in four 'dhams' of MP politics, today cabinet will be in Jabalpur, then Ujjain, Gwalior-Rewa | Madhya Pradesh :MP राजनीति के चार 'धामों ' में कैबिनेट, आज जबलपुर, फिर उज्जैन, ग्वालियर-रीवा में होगी कैबिनेट

Madhya Pradesh :MP राजनीति के चार 'धामों ' में कैबिनेट, आज जबलपुर, फिर उज्जैन, ग्वालियर-रीवा में होगी कैबिनेट

Highlightsजबलपुर में डॉ मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक ।MP के 4 राजनीतिक धाम में कैबिनेट बैठक करने की तैयारी।संस्कारधानी जबलपुर से इसका हो रही शुरुआत ।गुडगर्वनेंस को धरातल तक पहुंचाने की तैयारी ।कांग्रेस ने भी सरकार के इस फैसले की तारीफ ।

 भोपाल: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की चुनावी कैबिनेट शुरू हो गई है। इसे राजनीति के 'चारों धाम' में करने की तैयारी है। जिसका प्रारंभ महाकौशल के जबलपुर से होगा। इसके बाद मालवा-निमाड़ के उज्जैन, चंबल-ग्वालियर क्षेत्र के ग्वालियर और विंध्य के रीवा में भी कैबिनेट बैठक रखी जाएगी। डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की एजेंडे वाली ये पहली बैठक होगी। जबलपुर के इतिहास में कैबिनेट की यह दूसरी बैठक होगी, जो संस्कारधानी स्थित शक्तिभवन में होगी। इससे पहले फरवरी 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैबिनेट की बैठक जबलपुर में की थी।

बैठक में 9 एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही सीएम की अनुमति से सुशासन को लेकर अन्य फैसले लिए जा सकते हैं। इसके बाद अगली बैठक मकर संक्रांति के मौके पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में होने वाली है।डॉ. मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार 25 दिसंबर को हुआ था। इसके अगले दिन 26 दिसंबर को परिचयात्मक कैबिनेट बैठक हुई थी, लेकिन बैठक का एजेंडा नहीं था। अब पहली बार एजेंडों के साथ जबलपुर में बैठक होने वाली है, 

हर संभाग में है कैबिनेट बैठक की तैयारी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक हर संभाग में प्रस्तावित है। इसी कड़ी में पहली बैठक जबलपुर में रखी गई है। इसके बाद उज्जैन और फिर दूसरे संभाग में बैठक होगी। उज्जैन की बैठक मकर संक्रांति के मौके पर करने का निर्णय सीएम ने शपथ लेने के बाद ही लिया था, जिसकी तैयारी अफसर कर रहे हैं।

कैबिनेट में इन मुद्दों पर चर्चा के साथ प्रजेंटेशन

• अपर मुख्य सचिव के एक पद को फरवरी 2024 तक कंटीन्यू किया जाएगा।

• साइबर तहसील सभी जिलों में लागू करने की तैयारियों पर प्रजेंटेशन होगा।

• तेंदूपत्ता संग्राहकों को तीन हजार रुपए की बजाय 4000 रुपए देने के आदेश का अनुसमर्थन ।

• विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रजेंटेशन होगा।

• अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच पर निर्णय।

 कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने की सराहना
 कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने जबलपुर में कैबिनेट बैठक करने के सीएम के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि फरवरी 2019 में कमलनाथ ने मेरे आग्रह पर जबलपुर के इतिहास में कैबिनेट बैठक पहली कराई थी। विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच मैंने प्रियंका गांधी और कमलनाथ से फिर कैबिनेट मीटिंग का वादा लिया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार नहीं बनी। तन्खा ने कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस संकल्प को 3 जनवरी 2024 को कैबिनेट बैठक जबलपुर में कराकर पूर्ण कर रहे हैं। मुझे जबलपुर से प्रेम है। उसकी उपेक्षा से मैं नाराज था। मुझे खुशी है कि मंत्री राकेश सिंह व अन्य विधायकों के प्रयास से जबलपुर में इतिहास रचेगा। तन्खा ने कहा कि मेरा सपना और संकल्प पूरा करने के लिए धन्यवाद, मैं विदेश में हूं, अन्यथा इस ऐतिहासिक वक्त पर जबलपुर का लुफ्त जरूर उठाता।

Web Title: Madhya Pradesh :Cabinet in four 'dhams' of MP politics, today cabinet will be in Jabalpur, then Ujjain, Gwalior-Rewa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे