लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष का भी उलझेगा मामला, BJP उतार सकती है उम्मीदवार

By राजेंद्र पाराशर | Updated: December 27, 2018 19:46 IST

कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नर्मदा प्रसाद प्रजापति का नाम तय कर लिया है. कांग्रेस अब तक चली आ रही परंपरा के तहत ऐसा मान रही है कि विधानसभा अध्यक्ष सत्ता पक्ष का ही होगा.

Open in App

कांग्रेस के लिए बहुमत में न आना और फिर बहुमत पाने के लिए बसपा, सपा और निर्दलियों से मिलकर सरकार बनाना अब मुसीबत बनता नजर आ रहा है. भाजपा इस पूरे मामले पर नजर गढ़ाए हुए हैं. 7 जनवरी से शुरु होने वाले सत्र के दौरान वह विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार खड़ा कर चुनाव की स्थिति निर्मित करने की तैयारी कर रही है.

कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नर्मदा प्रसाद प्रजापति का नाम तय कर लिया है. कांग्रेस अब तक चली आ रही परंपरा के तहत ऐसा मान रही है कि विधानसभा अध्यक्ष सत्ता पक्ष का ही होगा. मगर इस बार भाजपा भी 109 विधायकों के साथ कांग्रेस से कमजोर नजर नहीं आ रही है. भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार मैदान में उतारने की तैयारी की है. 

सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय नेतृत्व के इशारे पर भाजपा विधानसभा अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. कांग्रेस द्वारा समाजवादी पार्टी के विधायक को मंत्रिमंडल में स्थान न दिए जाने और उसके बाद अखिलेश यादव के आए बयान के बाद उनकी नाराजगी साफ दिखाई दे रही है. 

इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों और कांग्रेस के डॉ. हीरालाल अलावा सहित अन्य वरिष्ठ विधायकों जिन्हें मंत्री नहीं बनाया गया उनकी नाराजगी को देख भाजपा में सक्रियता बढ़ी है. माना जा रहा है कि भाजपा विधानसभा अध्यक्ष चुनाव कराकर सरकार की स्थिरता का भी आंकलन कर रही है.

भाजपा द्वारा अभी इस पद के लिए तीन नामों पर विचार भी किया गया है. बताया जाता है कि भाजपा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा.सीताशरण शर्मा, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल और पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह में से किसी एक को उम्मीदवार बनाकर विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करा सकती है. 

अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के लिए नई मुसीबत यह होगी कि सपा, बसपा और तीन निर्दलियों के अलावा कांग्रेस के नाराज चल रहे विधायकों को किस तरह से साधा जाए. अगर यह बिखराव हुआ तो वर्तमान सरकार के सामने संकट तो खड़ा होगा ही साथ ही लोकसभा चुनाव पर भी इसका सीधा असर दिखाई देगा. भाजपा भी यह चाहती है कि लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस गुटों में उलझी रहे तो ज्यादा अच्छा है.

टॅग्स :मध्य प्रदेश चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल