Madhya Pradesh Assembly Election 2023:‘एग्जिट पोल’ के बाद MP में बढ़ी सियासी हलचल: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अचानक पहुंचे ग्वालियर, नड्डा के दौरे के क्या हैं सियासी मायने ?

By आकाश सेन | Updated: December 1, 2023 18:25 IST2023-12-01T18:23:30+5:302023-12-01T18:25:49+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अचानक ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे हैं। जहां ग्वालियर एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का स्वागत एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया। जेपी नड्डा के अचानक इस दौरे ने मध्य प्रदेश की सियासत में कई सियासी मायने निकाले जा रहे है।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: Political stir increased in MP after 'exit poll': BJP National President JP Nadda suddenly reached Gwalior, what is the political meaning of Nadda's visit? | Madhya Pradesh Assembly Election 2023:‘एग्जिट पोल’ के बाद MP में बढ़ी सियासी हलचल: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अचानक पहुंचे ग्वालियर, नड्डा के दौरे के क्या हैं सियासी मायने ?

Madhya Pradesh Assembly Election 2023:‘एग्जिट पोल’ के बाद MP में बढ़ी सियासी हलचल: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अचानक पहुंचे ग्वालियर, नड्डा के दौरे के क्या हैं सियासी मायने ?

Highlights‘एग्जिट पोल’ के बाद MP दौरे पर नड्डा।ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आएं नड्डा।मतगणना को लेकर पार्टी नेताओं से लेंगे फीड बैक।

मध्यप्रदेश के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है।. एग्जिट पोल के सामने आने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अचानक ग्वालियर पहुंचना, MP की सियासत को सियासी हवा दे रहा है। नड्डा दो दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर हैं। चर्चा है कि जेपी नड्डा CM शिवराज, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ बैठक कर सकते हैं।


प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा BJP के सीएम फेस को लेकर भी है। ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेता से इन नेताओं की  बन्द कमरे में क्या खास चर्चा होने वाली है, इस पर सभी राजनीतिज्ञों और अन्य नेताओं की नजरें है।  वहीं एमपी में CM शिवराज क्या पांचवी बार CM बनने जा रहे हैं, इस सवाल पर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान किनारा करते हुए नजर आए. उन्होंने सिर्फ भाजपा की जय-जय कहा।

CM शिवराज ने नड्डा के ग्वालियर आगमन पर कहा कि नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उनका ग्वालियर में स्वागत है। वही प्रदेश का नया मुखिया कौन होगा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस सवाल से दूरी बनाई है। हालाकी मतगणना के पहले अचानक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रदेश आने के कई सारे सियासी मायने निकाले जा रहे है । लेकिन ये साफ है कि दौर के दौरान पार्टी अध्यक्ष नड्डा मतगणना को लेकर पार्टी नेताओं से फीड बैक भी लेंगे ।

Web Title: Madhya Pradesh Assembly Election 2023: Political stir increased in MP after 'exit poll': BJP National President JP Nadda suddenly reached Gwalior, what is the political meaning of Nadda's visit?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे