मध्य प्रदेश: कलेक्टर के खिलाफ थप्पड़ मारने का आरोप सच, DGP ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 6, 2020 07:33 AM2020-02-06T07:33:32+5:302020-02-06T07:33:32+5:30

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राजगढ़ जिले के ब्यावरा में भाजपा द्वारा निकाली गई, रैली के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता ने ड्यूटी पर तैनात एएसआई को थप्पड़ मार दिया था, जिसकी जांच के बाद पुष्टि भी हो गई है, इस मामले में पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंह ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

Madhya Pradesh: allegations of slapping against collector come true, DGP writes letter for action | मध्य प्रदेश: कलेक्टर के खिलाफ थप्पड़ मारने का आरोप सच, DGP ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली के दौरान थप्पड़ कांड के बाद सुर्खियों में आईं राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.कलेक्टर निधि निवेदिता पर एएसआई नरेश शर्मा को ड्यूटी के दौरान थप्पड़ मारने का आरोप है और जांच में यह आरोप सही पाया गया है.

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली के दौरान थप्पड़ कांड के बाद सुर्खियों में आईं राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मामला इसी रैली के दौरान एक एएसआई को थप्पड़ मारने का है. कलेक्टर निधि निवेदिता पर एएसआई नरेश शर्मा को ड्यूटी के दौरान थप्पड़ मारने का आरोप है और जांच में यह आरोप सही पाया गया है. इस मामले मामले को लेकर डीजीपी वीके सिंह ने गृह विभाग को पत्र लिखकर जानकारी दी है और कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राजगढ़ जिले के ब्यावरा में भाजपा द्वारा निकाली गई, रैली के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता ने ड्यूटी पर तैनात एएसआई को थप्पड़ मार दिया था, जिसकी जांच के बाद पुष्टि भी हो गई है, इस मामले में पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंह ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इस पत्र के बाद आईएएस एसोसिएशन और आईपीएस एसोसिएशन में मतभेद एक बार फिर उजागर हो गया है.

गौरतलब है कि एएसआई नरेश शर्मा ने शिकायत की थी वह कलेक्टर के व्यवहार से बहुत आहत है, जिसके बाद मामले की जांच एसडीओपी सौम्या अग्रवाल को सौंपी गई थी. जांच में एएसआई की शिकायत सही पाई गई, ये रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी गई थी. पुलिस मुख्यालय ने पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट के तथ्य सरकार को बता दिया है.हालांकि, इस रिपोर्ट पर आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.

यह है पूरा मामला

19 जनवरी को एएसआई नरेश शर्मा की ड्यूटी नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन रैली में लगाई गई थी. विभाग से जारी आदेश के अनुसार नरेश शर्मा ब्यावरा में वैष्णो देवी मंदिर के सामने गाड़ी में बैठकर रैली की रिर्काडिंग कर रहे थे, इसी दौरान करीब 1.30 बजे कलेक्टर निधि निवेदिता वहां पहुंची और रैली को लेकर पूछताछ करने लगी. फिर अचानक निधि निवेदिता, नरेश शर्मा पर नाराज हो गई और फटकार लगाने के साथ एक तमाचा भी रसीद कर दिया था.

गृह मंत्री ने कहा पूरे मामले में होगी कार्यवाही

गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि एएसआई को थप्पड़ मारने के मामले की रिपोर्ट हमें मिल गई है. इस पूरे मामले में कार्यवाही की जाएगी. मुख्यमंत्री कमलनाथ के संज्ञान में भी यह मामला है. मामले में एफआईआर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा.

Web Title: Madhya Pradesh: allegations of slapping against collector come true, DGP writes letter for action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे