मध्य प्रदेश: स्कूल की खिड़की का छज्जा गिरने से एक लड़के की मौत

By भाषा | Updated: October 8, 2021 20:06 IST2021-10-08T20:06:23+5:302021-10-08T20:06:23+5:30

Madhya Pradesh: A boy dies after school window visor collapses | मध्य प्रदेश: स्कूल की खिड़की का छज्जा गिरने से एक लड़के की मौत

मध्य प्रदेश: स्कूल की खिड़की का छज्जा गिरने से एक लड़के की मौत

जबलपुर (मप्र), आठ अक्टूबर मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के घुघारी गांव स्थित सरकारी एकीकृत स्कूल परिसर में निर्माणाधीन हॉल की खिड़की के छज्जे का एक हिस्सा अचानक गिरने से शुक्रवार को 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एसएस बघेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ ’ को बताया कि निर्माणाधीन हॉल की खिड़की का छज्जा गिरने से सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले कार्तिक (13) की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह घटना जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बेलखेड़ा पुलिस थानांतर्गत ग्राम घुघारी में राजकीय एकीकृत स्कूल परिसर में हुई।

उन्होंने कहा कि जब यह घटना हुई उस वक्त यह लड़का स्कूल परिसर में निर्माणाधीन हॉल के बाहर खेल रहा था।

बघेल ने बताया कि हादसे के बाद उसे तुरंत जबलपुर के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: A boy dies after school window visor collapses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे