जिला सुधार गृह में महिला बंदियों को नैपकिन पैड उपलब्ध करवाने के लिए लगाई मशीन

By भाषा | Updated: July 24, 2021 17:58 IST2021-07-24T17:58:57+5:302021-07-24T17:58:57+5:30

Machine installed to provide napkin pads to women prisoners in District Correctional Home | जिला सुधार गृह में महिला बंदियों को नैपकिन पैड उपलब्ध करवाने के लिए लगाई मशीन

जिला सुधार गृह में महिला बंदियों को नैपकिन पैड उपलब्ध करवाने के लिए लगाई मशीन

जींद, 24 जुलाई हरियाणा के जींद जिले की जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रेखा ने शनिवार को जिला सुधार गृह में महिला बंदियों के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का विधिवत शुभारंभ किया।

रेखा ने इस मौके पर महिला बंदियों को बधाई दी और कहा कि अब किसी भी महिला बंदी को पीरियड होने पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी शारीरिक साफ-सफाई का अच्छे से ख्याल रख सकेंगी।

उल्लेखनीय है कि यह मशीन डंडिया विजन फाउंडेशन व स्पार्क मिंडा फाउंडेशन की ओर से लगाई गई है।

दंडाधिकारी ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा महिला बंदियों के लिए लगाई गई यह मशीन काफी कारगर होगी और अब महिला बंदी मासिक धर्म होने पर बेझिझक इस मशीन में से निकलने वाली सेनेटरी पैड का इस्तेमाल कर सकेंगी।

इस बीच, फाउंडेशन की प्रतिनिधि मोनिका गुप्ता ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा महिला बंदियों के लिए हरियाणा के सभी सुधार गृहों में इस तरह की मशीन लगाने का निर्णय किया गया है और यह मशीन पांच रुपये का सिक्का डालने पर एक नैपकीन पैड निकाल देगी ।

उन्होंने बताया कि मशीन से एक बार में 50 पैड निकाले जा सकते हैं और मशीन की विशेषता यह है कि इसमें प्रयोग हुए 250 नैपकिन पैड को जलाकर निस्तारण भी किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Machine installed to provide napkin pads to women prisoners in District Correctional Home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे