मनाली-अमृतसर मार्ग पर रविवार से फिर शुरू होगी लक्जरी बस सेवा
By भाषा | Updated: February 12, 2021 19:24 IST2021-02-12T19:24:36+5:302021-02-12T19:24:36+5:30

मनाली-अमृतसर मार्ग पर रविवार से फिर शुरू होगी लक्जरी बस सेवा
धर्मशाला, 12 फरवरी मनाली-अमृतसर मार्ग पर हिमाचल सड़क परिवहन निगम की लक्जरी बस सेवा रविवार से बहाल होगी।
कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण राज्य सरकार द्वारा संचालित निगम की बस सेवा 10 महीने से बंद थी।
हिमाचल सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने कहा कि बस अमृतसर से शाम छह बजकर 40 मिनट पर चलेगी और पठानकोट, धर्मशाला, पालमपुर, मंडी तथा कुल्लू होते हुए अगले दिन सुबह आठ बजे मनाली पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में बस, मनाली से रात आठ बजे चलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।