लाइव न्यूज़ :

'लुलु' ने कहा हमारे 80 प्रतिशत कर्मचारी हिंदू हैं, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विवाद को असमाजिक तत्वों की करतूत बताया

By शिवेंद्र राय | Updated: July 19, 2022 10:53 IST

एक हिंदू नेता शिशिर चतुर्वेदी ने आरोप लगाया था कि लुलु मॉल मुस्लिम युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार दे रहा है। इस बारें में लुलु मॉल के क्षेत्रीय निदेशक जयकुमार गंगाधर ने बयान जारी किया और कहा कि हम धर्म और वर्ग के आधार पर भेदभाव नहीं करते।

Open in App
ठळक मुद्देलगातार सुर्खियों में है लखनऊ का लुलु मॉल10 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था उद्घाटनहिंदू संगठनों के निशाने पर है मॉ़ल

लखनऊ: 10  जुलाई 2022 को लखनऊ में खुला लुलु मॉल लगातार सुर्खियों में है। पहले मॉल के अंदर नमाज पढ़ते कुछ लोगों को वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और मॉल के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात की। फिर इसके बाद कहा गया कि मॉल में साम्प्रदायिक आधार पर नियुक्तियां की जा रही हैं। कुछ हिंदू सगठनों ने आरोप लगाया था कि मॉल में 80 प्रतिशत कर्मचारी मुस्लिम पुरूष हैं और 20 प्रतिशत हिंदू महिलाएं। आरोप था कि ऐसा जानबूझकर किया गया है। अब लुलु मॉल के अधिकारियों की तरफ से इस मामले पर बयान जारी कर सफाई दी गई है। लुलु इंडिया शॉपिंग मॉल प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक जयकुमार गंगाधर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि लुलु मॉल पूरी तरह से एक कारोबारी संरचना है जो जाति और वर्ग में भेदभाव किए बिना व्यापार करता है।

एक समुदाय विशेष का पक्ष लेने के आरोपों के जवाब में लुलु मॉल प्रबंधन ने एक बयान जारी कर कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए हमारी संस्था को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे कर्मचारियों में स्थानीय निवासी और यूपी के नागरिक और देश भर के लोग शामिल हैं। इनमें से 80 प्रतिशत से अधिक हिंदू हैं, बाकी मुस्लिम, ईसाई और अन्य हैं। हमारे संगठन में किसी को भी कोई धार्मिक गतिविधि करने की अनुमति नहीं है।

मंत्री ने बताया असमाजिक तत्वों का काम

इस मामले पर अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कहा कि लुलु मॉल की घटना असामाजिक तत्वों का काम थी जो निवेश आकर्षित करने में सरकार की निरंतर सफलता से परेशान हैं। मंत्री ने कहा कि “ऐसे समय में जब हम अगले साल जनवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की योजना बना रहे हैं और पिछले पांच वर्षों में सफल निवेश किया है, असामाजिक तत्वों द्वारा कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही, जिन लोगों ने यह साजिश रची है, उनका भी पर्दाफाश हो जाएगा।”

बता दें कि इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सख्त हैं और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए।

टॅग्स :लुलु मॉलयोगी आदित्यनाथलखनऊउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट