लखनऊ: सड़क से फिसलकर गोमती नदी में गिरी कार, दो को बचाया गया, दो अभी भी लापता, यूपी सीएम ने लिया संज्ञान

By अनिल शर्मा | Published: December 21, 2022 12:19 PM2022-12-21T12:19:52+5:302022-12-21T12:31:39+5:30

बताया जा रहा है कि कार में चार सवार के अलावा एक कुत्ता भी था जिसकी मौत हो गई है। यह घटना  बैकुंठ धाम रिवरफ्रंट के सामने महानगर थाना क्षेत्र के पास हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, विकास नगर की ओर जा रही कार सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरी।

Lucknow The car fell into Gomti river two were rescued two still missing UP CM took cognizance | लखनऊ: सड़क से फिसलकर गोमती नदी में गिरी कार, दो को बचाया गया, दो अभी भी लापता, यूपी सीएम ने लिया संज्ञान

लखनऊ: सड़क से फिसलकर गोमती नदी में गिरी कार, दो को बचाया गया, दो अभी भी लापता, यूपी सीएम ने लिया संज्ञान

Highlightsयह घटना  बैकुंठ धाम रिवरफ्रंट के सामने महानगर थाना क्षेत्र के पास हुई।विकास नगर की ओर जा रही कार सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरी।कार में चार सवार के अलावा एक कुत्ता भी था जिसकी मौत हो गई।

लखनऊ: लखनऊ में मंगलवार रात गोमती नदी में एक कार के गिर जाने से चार लोग डूब गए। पुलिस ने बताया कि चार में से दो लोगों को बचा लिया गया जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। बताया जा रहा है कि कार में चार सवार के अलावा एक कुत्ता भी था जिसकी मौत हो गई है।  यह घटना  बैकुंठ धाम रिवरफ्रंट के सामने महानगर थाना क्षेत्र के पास हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, विकास नगर की ओर जा रही कार सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरी।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया प्रतिक्रिया बल (SDRF) के कर्मियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और विशेष सीपी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि कार में सवार चार लोगों में से दो को बचा लिया गया, जबकि दो अभी भी लापता हैं।

डीएम ने आगे बताया कि बचाए गए दो लोगों की पहचान दुष्यंत और अभिषेक के रूप में हुई है, जबकि दो लापता व्यक्ति राहुल और मीना हैं। चारों गोमती नगर में ब्यूटी पार्लर चलाते थे। दुर्घटना में शामिल कार को भी बचाव दल ने नदी से बाहर निकाल लिया।

चार व्यक्तियों के अलावा, एक पालतू कुत्ता भी कार में था, डीएम ने कहा, दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाने और बचाए गए लोगों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

Web Title: Lucknow The car fell into Gomti river two were rescued two still missing UP CM took cognizance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे