लखनऊ: उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम ने आयोजित किया उद्यमिता सेमिनार, पूर्व सैनिकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 26, 2018 04:52 PM2018-03-26T16:52:28+5:302018-03-26T16:52:28+5:30

उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम द्वारा आयोजित इस सेमिनार में करीब 50 से अधिक पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।

Lucknow UP Purv sainik kalyan nigam entrepreneurship seminar | लखनऊ: उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम ने आयोजित किया उद्यमिता सेमिनार, पूर्व सैनिकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम ने आयोजित किया उद्यमिता सेमिनार, पूर्व सैनिकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

लखनऊ 26 मार्च: उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम के तत्वाधान में दो दिवसीय उद्यमिता सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन नेशनल ब्यूरो ऑफ फिशरीज़ जेनेटिक रिसर्च के ऑडोटोरियम में किया जा रहा है।

उद्यमिता सेमिनार का उद्घाटन सोमवार को प्रबंध निदेशक मेजर जनरल संजय सरन ने किया। इस सेमिनार के माध्यम से पूर्व सैनिकों को 5 से 25 लाख रुपये तक का कारोबारी मॉडल के संबंध में मार्गदर्शन किया जाएगा। इस सेमिनार में पूर्व सैनिकों को उपर्युक्त उद्योगों के संबंधित पंजीकरण प्रक्रिया, सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

इस सेमिनार के उद्घाटन के बाद निगम के प्रबंध निदेशक, मेजर जनरल संजय सरन ने कहा, 'निगम पूर्व सैनिकों के लिए नए अवसरों और नौकरी के अवसर बनाने में सदैव अग्रणी भूमिका अदा करता रहा है। इस सेमिनार का आयोजन है कि हमारे पूर्व सैनिक, सेवा निवृत्ति के बाद भी स्वावलंबी बन सकें और अपने व्यापार से जोड़कर समाज के अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकें।'

उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम द्वारा आयोजित इस सेमिनार में करीब 50 से अधिक पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।

Web Title: Lucknow UP Purv sainik kalyan nigam entrepreneurship seminar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे