पीएम ने किया अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, चिकित्सा विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी

By भाषा | Published: December 25, 2019 03:49 PM2019-12-25T15:49:04+5:302019-12-25T15:49:31+5:30

प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की भी आधारशिला रखी। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी भी मौजूद रहे। इससे पहले कार्यक्रम के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को उपहार स्वरूप 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट' योजना के तहत बना नमूना दिया।

Lucknow: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to former PM Atal Bihari Vajpayee at Lok Bhawan. | पीएम ने किया अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, चिकित्सा विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी

वाजपेयी पांच बार वर्ष 1991, 1995, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से सांसद चुने गये थे। 

Highlightsप्रधानमंत्री ने लखनऊ में किया वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, रखी चिकित्सा विवि की आधारशिला।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर यहां पहुंचे मोदी ने लोकभवन परिसर में स्थित उनकी करीब 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की भी आधारशिला रखी। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी भी मौजूद रहे। इससे पहले कार्यक्रम के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को उपहार स्वरूप 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट' योजना के तहत बना नमूना दिया। अनावरण के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ।

इस विश्वविद्यालय के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 एकड़ भूमि दी है। इस मौके पर लखनऊ से सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। वाजपेयी पांच बार वर्ष 1991, 1995, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से सांसद चुने गये थे। 

Web Title: Lucknow: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to former PM Atal Bihari Vajpayee at Lok Bhawan.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे