लाइव न्यूज़ :

लखनऊ: परिवारों की रजामंदी से हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की होने जा रही थी शादी, पुलिस ने रुकवा दी, जानिए पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: December 4, 2020 08:55 IST

यूपी में धर्म परिवर्तन को लेकर हाल में लागू हुए अध्यादेश के बाद पुलिस ने लखनऊ में हो रही एक शादी को रुकवा दिया। ये शादी हालांकि दोनों परिवारों की रजामंदी से हो रही थी और लड़की के पिता के अनुसार यहां जबरन धर्म परिवर्तन की कोई बात नहीं थी।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी में धर्म परिवर्तन को लेकर लागू हुए अध्यादेश के बाद लखनऊ में पुलिस ने रुकवाई एक शादी लड़की के पिता ने कहा है कि वे और इंतजार करेंगे और अब डीएम से रजामंदी के बाद शादी का कार्यक्रम होगा इस शादी में दुल्हन हिंदू थी और दूल्हा मुस्लिम धर्म से था, लड़के के पक्ष ने फिलहाल मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया है

यूपी में हाल में लागू हुए ‘उत्‍तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपविर्तन प्रतिषेध अध्‍यादेश-2020’ के मद्देनजर पुलिस द्वारा लखनऊ में एक शादी को रूकवाने का मामला सामने आया है। दो धर्मों के लोगों के बीच होने वाली इस शादी को पुलिस ने नए कानून का हवाला देते हुए रूकवा दिया। इस शादी में दुल्हन हिंदू थी और दूल्हा मुस्लिम धर्म से था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार मामला बुधवार शाम का है। इस शादी में दोनों धर्मों के रिवाजों को किया जाना था। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस पहुंच गई। मिली जानकारी के अनुसार केमेस्ट्री से पोस्टग्रेजुएट 22 साल की रैना गुप्ता और फार्मासिस्सट मोहम्मद आसिफ (24) की ये शादी जिले के हिंदू महासभा प्रमुख की ओर से दी गई सूचना के आधार पर रोकी गई।

दोनों परिवारों ने और इंतजार करने का फैसला किया

इस मामले में हालांकि कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई क्योंकि दोनों परिवारों ने डीएम से इजाजत हासिल करने तक शादी को टालने का फैसला किया। नए नियमों के अनुसार दो धर्मों के लोगों के बीच शादी के लिए डीएम को 2 महीने पहले सूचना देनी होती है। ऐसे में रैना और आसिफ को अब कम से कम दो महीने इंतजार करना होगा।

इस पूरे मामले पर एडिशन डीसीपी (साउथ जोन) सुरेश चंद्र रावत ने बताया, 'पुलिस जब शादी की जगह पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि हिंदू रिति-रिवाजों के तहत शादी कराने की तैयारी चल रही थी। इसके बाद मुस्लिम रिवाज से शादी कराई जानी थी। ये शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हो रही थी। हालांकि, ये तमाम रिवाजों को बिना धर्मांतरण के नहीं किया जा सकता था।' 

वहीं, लखनऊ के पारा पुलिस स्टेशन में तैनात त्रिलोकी सिंह के अनुसार जिले के हिंदू महासभा के अध्यक्ष ब्रिजेश शुक्ला ने लिखित में इस होने वाली शादी की सूचना दी थी।

लड़की के पिता ने कहा- यहां जबरन धर्म-परिवर्तन की बात नहीं

एडिशनल डीसीपी रावत ने कहा कि शादी को हाल में लागू हुए अध्यादेश के क्लॉज-2 के सेक्शन-3 और 8 के नियमों के तहत रोका गया। इसमें किसी के भी छल, कपट, प्रलोभन, बलपूर्वक या गलत तरीके से प्रभाव डालकर विवाह या किसी कपट रीति से एक धर्म से दूसरे धर्म में बदलवाने पर रोक है।

साथ ही अध्यादेश में कहा गया है कि धर्म परिवर्तन के इच्छुक लोगों को जिला अधिकारी के सामने एक निर्धारित प्रोफार्मा पर दो माह पहले इसकी सूचना देनी होगी। 

वहीं, लड़की के पिता विजय गुप्ता ने बताया कि इस मामले में कोई जबरन धर्म-परिवर्तन की बात नहीं थी और दोनों परिवार इस शादी के लिए तैयार थे।

उन्होंने कहा, 'पुलिस के बताने से पहले मुझे नहीं मालूम था कि दोनों पक्षों की रजामंदी के बावजूद दो धर्मों के लोगों के बीच शादी के लिए डीएम से इजाजत लेनी होगी। मैं पुलिस के निर्देश का पालन करूंगा और डीएम से इसकी इजाजत लूंगा।' वहीं, लड़का पक्ष ने इस मामले पर फिलहाल कुछ बोलने से इनकार कर दिया।

टॅग्स :लखनऊउत्तर प्रदेशलव जिहाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि