उपराज्यपाल बैजल ने पानी की कमी की शिकायतों के बीच दिल्ली जल बोर्ड से मांगी रिपोर्ट : सूत्र

By भाषा | Published: June 15, 2021 05:45 PM2021-06-15T17:45:56+5:302021-06-15T17:45:56+5:30

Lt Governor Baijal sought report from Delhi Jal Board amid complaints of water shortage: Sources | उपराज्यपाल बैजल ने पानी की कमी की शिकायतों के बीच दिल्ली जल बोर्ड से मांगी रिपोर्ट : सूत्र

उपराज्यपाल बैजल ने पानी की कमी की शिकायतों के बीच दिल्ली जल बोर्ड से मांगी रिपोर्ट : सूत्र

नयी दिल्ली, 15 जून शहर में पानी की कमी, विशेषकर झुग्गी बस्ती इलाकों में, को लेकर उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि बैजल ने दिल्ली को पानी की आपूर्ति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की है। उप राज्यपाल के इस मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी बात करने की उम्मीद है।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “उप राज्यपाल दिल्ली में जलापूर्ति की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और विशेषकर झुग्गी कालोनियों में पानी की कमी के मामले सामने आने के बाद डीजेबी और नई दिल्ल नगरपालिका परिषद से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।”

उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति प्रबंधन के लिहाज से “रिसाव, बर्बादी को सीमित करने के साथ ही प्रति व्यक्ति प्रति दिन असमान वितरण” को जल्द से जल्द रोकने की जरूरत है।

सूत्रों के मुताबिक, डीजेबी से मांगी गई स्थिति रिपोर्ट के बाद मुद्दों के समाधान के लिये एक विस्तृत समयबद्ध कार्य योजना तैयार की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lt Governor Baijal sought report from Delhi Jal Board amid complaints of water shortage: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे