LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, 25 रुपये हुआ महंगा, जानिए अब कितने पैसे करने होंगे खर्च

By विनीत कुमार | Published: August 18, 2021 12:09 PM2021-08-18T12:09:14+5:302021-08-18T12:23:21+5:30

LPG Cylinder Price Hike: एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है। नॉन-सब्सिडी वाले सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में 25 रुपये की बढोतरी की गई है।

LPG Cylinder Price hiked by Rs 25 per cylinder on non subsidised gas | LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, 25 रुपये हुआ महंगा, जानिए अब कितने पैसे करने होंगे खर्च

एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े (फाइल फोटो)

Highlightsएलपीजी की नॉन-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की वृद्धि।नई घोषणा के बाद दिल्ली में नॉन-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 859.50 रुपये होगी।बढ़े हुए दाम 17 अगस्त से लागू हैं, इस साल 8 महीनों 165 रुपये तक बढ़ चुके हैं सिलेंडर के दाम।

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों से परेशान जनता को एक और झटका लगा है। एलपीजी की नॉन-सब्सिडी वाले सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में 25 रुपये की बढोतरी की गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बढ़े हुए दाम 17 अगस्त से लागू हैं।

बढ़े हुए दाम के बाद दिल्ली में नॉन-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 859.50 रुपये होगी। मुंबई में भी यही रेट होगा। मौजूदा समय में एलपीजी के सबसे ज्यादा दाम कोलकाता में हैं। यहां लोगों को 886 रुपये दाम प्रति सिलेंडर देने पड़ रहे हैं। 

वहीं लोगों को एलपीजी सिलेंडर के लिए चेन्नई में 875.50 रुपये और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 897.50 रुपये देने होंगे। इससे पहले 1 जुलाई को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये बढ़ाए गए थे।

बता दें कि मौजूदा समय में सरकार 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर हर साल एक घर को मुहैया कराती है। सरकार की ओर से इन 12 सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी हर महीने बदलती है।

एलपीजी के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और रुपया-डॉलर एक्सचेंज रेट पर निर्भर करते हैं। स्थानीय टैक्स के कारण भी देश के अलग-अलग राज्यों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अलग-अलग होती है।

आम तौर पर हर महीने की पहली तारीख को कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों का रिव्यू किया जाता है और फिर इसे घटाने या बढ़ाने का फैसला होता है।

साल 2021 में कई बार बढ़ चुके हैं एलपीजी के दाम

इस साल 1 जनवरी से लेकर अभी तक एलपीजी के दामों में 165 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसी साल एक जनवरी को गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपये का इजाफा किया गया था। साल की शुरुआत में गैस सिलेंडर के दाम करीब 694 रुपये थे जो अब 850 रुपये से अधिक हो चुका है।

इसके बाद फरवरी में 25 रुपये गैस के दाम बढ़ाए गए। इस समय तक एलपीजी की कीमत बढ़कर 794 रुपये हो गई थी। इसके बाद मार्च में भी कीमतों में उछाल आया। वहीं, अप्रैल में 10 रुपये की कटौती हुई थी। जुलाई में एक बार फिर कीमतों में वृद्धि की गई थी।

Web Title: LPG Cylinder Price hiked by Rs 25 per cylinder on non subsidised gas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे