18 नवंबर को आंध्र-तमिलनाडु तट पर पहुंचेगा कम दबाव का क्षेत्र, बारिश का अनुमान

By भाषा | Updated: November 17, 2021 19:29 IST2021-11-17T19:29:06+5:302021-11-17T19:29:06+5:30

Low pressure area to reach Andhra-Tamil Nadu coast on November 18, forecast of rain | 18 नवंबर को आंध्र-तमिलनाडु तट पर पहुंचेगा कम दबाव का क्षेत्र, बारिश का अनुमान

18 नवंबर को आंध्र-तमिलनाडु तट पर पहुंचेगा कम दबाव का क्षेत्र, बारिश का अनुमान

चेन्नई, 17 नवंबर बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्वी हिस्से पर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गया और इसके 18 नवंबर तक दक्षिणी आंध्र प्रदेश और उससे लगे उत्तरी तमिलनाडु के तट तक पहुंचने का अनुमान है। इससे आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि अगले '120 घंटों' के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती दबाव बनने की संभावना हालांकि 'शून्य' है। विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के 18 नवंबर तक पश्चिम की ओर बढ़ने तथा दक्षिणी आंध्र प्रदेश और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु के तटों तक पहुंचने का अनुमान है।

यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में कहा गया है कि 18 नवंबर को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम और रानीपेट्टई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, तिरुपत्तूर और वेल्लोर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

इसके साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के विभिन्न हिस्सों में 21 नवंबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Low pressure area to reach Andhra-Tamil Nadu coast on November 18, forecast of rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे