महाराष्ट्र के अकोला और मिजोरम के सेरछिप जिले में भूकंप के झटके

By निखिल वर्मा | Updated: June 24, 2020 00:55 IST2020-06-24T00:43:36+5:302020-06-24T00:55:46+5:30

मिजोरम में लगातार तीसरे दिन भूकंप आया है. दोनों जगह जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

low intensity earthquake hits mizoram and Maharashtra akola | महाराष्ट्र के अकोला और मिजोरम के सेरछिप जिले में भूकंप के झटके

भारत के कुछ हिस्सों के अलावा मेक्सिको में भी भूकंप की खबर है.

Highlightsमहाराष्ट्र के अकोला में 3.3 तीव्रता का भूकंप की खबर है.मिजोरम के सेरछिप जिले में थेनज्वाल से 39 किलोमीटर 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया

मंगलवार को महाराष्ट्र के अकोला और मिजोरम के सेरछिप जिले में भूकंप के झटके लगे हैं।  महाराष्ट्र के अकोला जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। अकोला जिला कलेक्टर के कार्यालय के अनुसार शाम करीब साढ़े पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए, जिसकी तीव्रता 3.3 थी। स्थानीय मौसम विभाग के प्रभारी जलिंदर सेबल ने कहा कि इस कम तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र हिंगोली जिले से सटे अकोला जिले के दक्षिण में 129 किलोमीटर दूर था। 

मिजोरम में तीन दिन में तीसरी बार आया भूकंप

वहीं मिजोरम में 3.7 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह लगातार तीसरा दिन है जब राज्य में भूकंप का झटका महसूस किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को महसूस किए गए झटके से राज्य में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि राजधानी आइजोल में भी झटका महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर बताया, ‘‘ मंगलवार को शाम सात बजकर 17 मिनट और 37 सेकेंड पर 23.22 अक्षांश और 93.4 देशांतर के बीच 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।’’

भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र मिजोरम के सेरछिप जिले में थेनज्वाल से 39 किलोमीटर दक्षिणपूर्व एवं सतह से 25 किलोमीटर नीचे था। उल्लेखनीय है कि रविवार और सोमवार को भी मिजोरम में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे जिससे घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा था और सरकार ने बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी की थी। पहला भूकंप रविवार को शाम चार बजकर 16 मिनट पर सितौल जिले में आया और उसकी तीव्रता 5.1 थी। वहीं दूसरा भूकंप सोमवार को तड़के चार बजकर 10 मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 5.3 थी। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

Web Title: low intensity earthquake hits mizoram and Maharashtra akola

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे