"इस चुनाव में लगता है मोदी जी का हाथ ईवीएम पर चलेगा", अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी के 'बीजेपी को 370, एनडीए को 400' वाले बयान पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 6, 2024 02:26 PM2024-02-06T14:26:53+5:302024-02-06T14:32:02+5:30

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को आगामी चुनावों में बीजेपी को 370 सीटें मिलने के पीएम मोदी के बयान की आलोचना करते हुए कहा, "मोदी जी को चुनाव से पहले कैसे पता है कि भाजपा की 370 सीटें होंगी?"

"Looks like Modi ji will have his hand on EVMs", Adhir Ranjan Chaudhary said on PM Modi's statement of '370 to BJP, 400 to NDA' | "इस चुनाव में लगता है मोदी जी का हाथ ईवीएम पर चलेगा", अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी के 'बीजेपी को 370, एनडीए को 400' वाले बयान पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने संसद में पीएम मोदी के बयान पर किया हमला अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मोदी जी को चुनाव से पहले कैसे पता है कि 370 सीटें होंगी?"कांग्रेस नेता ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान में ईवीएम से जुड़ा कुछ राज छिपा है

नई दिल्ली:कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को आगामी चुनावों में बीजेपी को 370 सीटें मिलने के पीएम मोदी के बयान की आलोचना करते हुए कहा, "मोदी जी को चुनाव से पहले कैसे पता है कि भाजपा की 370 सीटें होंगी?"

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार लोकसभा में कांग्रेस की अगुवाई करने वाले सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि पीएम मोदी के बयान में ईवीएम से जुड़ा कुछ राज छिपा है।

कांग्रेस नेता अधीर ने कहा, "मोदी जी को चुनाव से पहले कैसे पता है कि 370 सीटें होंगी? अगर उन्होंने अनुच्छेद 370 हटा दिया है, तो इसका मतलब है कि आपको 370 सीटें मिलेंगी। मुझे लगता है कि ईवीएम में कुछ रहस्य छिपा है। अगर देश के नेता चुनाव से पहले ऐसा बयान देते हैं, तो लोगों के वोट देने के अधिकार की कैसे रक्षा होगी, मुझे तो इस पर गंभीर संदेह है।''

अधीर रंजन चौधरी के अलावा कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने एएनआई से कहा कि अगर पीएम को पहले ही 400 सीटें मिल चुकी हैं तो अब चुनाव का क्या मतलब है?

उन्होंने कहा, "अभी लोकसभा चुनाव की कोई जरूरत नहीं है। उन्हें पहले ही 400 सीटें मिल चुकी हैं तो चुनाव का क्या मतलब है? लोकतंत्र में सब कुछ जनता तय करती है। हमें पूरा भरोसा है कि देश की जनता बदलाव और इस सरकार को हटाने का फैसला करेगी क्योंकि यह सरकार तानाशाही सरकार है।”

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी भले ही नारा दे सकता है लेकिन आखिरकार फैसला जनता करेगी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''पीएम मोदी के पास जादुई दीपक है, इसलिए वह जो कहते हैं वह सच हो सकता है।''

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार का तीसरा कार्यकाल दूर नहीं है और इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 400 सीटें जीतेगा और भारतीय जनता पार्टी को व्यक्तिगत रूप से 370 सीटें मिलेंगी।

पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान हटाए गए अनुच्छेद 370 को रद्द करने का हवाला दिया और कहा कि भाजपा अपने तीसरे कार्यकाल में 370 सीटें जीतेगी।

पीएम मोदी ने कहा, "भगवान राम का राम मंदिर बना जो भारत की महान परंपरा को नई ऊर्जा देता रहेगा। अब हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल दूर नहीं है। अधिकतम 100 दिन शेष हैं। पूरा देश कह रहा है कि 'अबकी बार 400 पार' पीएम मोदी ने कहा, 'मैं संख्याओं में नहीं जाता, लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं। इससे एनडीए 400 के पार पहुंच जाएगी और बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी।"

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ''10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। गरीबों को संसाधन और आत्मसम्मान मिले तो वो गरीबी को हराने की ताकत रखते हैं। इसी सोच के साथ हमने गरीबों को संसाधन दिया। आज 50 करोड़ गरीबों के पास बैंक खाते हैं। चार करोड़ गरीबों के पास पक्के घर हैं। 11 करोड़ को नल से शुद्ध पानी मिल रहा है। 55 करोड़ से ज्यादा गरीबों को 'आयुष्मान भारत' कार्ड मिल चुका है। 80 करोड़ों लोगों को मुफ्त अनाज की सुविधा दी गई है।”

Web Title: "Looks like Modi ji will have his hand on EVMs", Adhir Ranjan Chaudhary said on PM Modi's statement of '370 to BJP, 400 to NDA'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे