'काम को देखिए और किसी के प्रचार के चक्कर में नहीं आइएगा, वरना...', चुनावी रैली में नीतीश कुमार का विपक्ष पर हमला

By भाषा | Published: October 14, 2020 02:38 PM2020-10-14T14:38:09+5:302020-10-14T14:38:09+5:30

युवाओं के लिये कार्यो का उल्लेख करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार ने कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत की गई ताकि युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सके और उनके रोजगार की राह आसान हो।

'Look at the work and you will not get caught in the promotion of anyone else, otherwise ...', Nitish Kumar's attack on the opposition at the election rally | 'काम को देखिए और किसी के प्रचार के चक्कर में नहीं आइएगा, वरना...', चुनावी रैली में नीतीश कुमार का विपक्ष पर हमला

'काम को देखिए और किसी के प्रचार के चक्कर में नहीं आइएगा, वरना...', चुनावी रैली में नीतीश कुमार का विपक्ष पर हमला

Highlightsनीतीश कुमार ने राज्य के लोगों से कहा कि चुनाव में काम के आधार पर वोट करें नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘ हमारी कोशिश होती है कि हम सबके कल्याण के लिए काम करें।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों से कहा कि चुनाव में काम के आधार पर वोट करें वरना प्रदेश की स्थिति वैसी ही हो जायेगी, जैसे आज से 15 साल पहले थी। कुमार ने बांका जिले के अमरपुर में एक चुनावी रैली में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल पर परोक्ष प्रहार करते हुए कहा, ‘‘ काम को देखिए और किसी के प्रचार के चक्कर में नहीं आइएगा। वरना उनकी आमदनी बढ़ जाएगी तो आपकी घट जाएगी।’’

अपने सरकार के कार्यो का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी कोशिश होती है कि हम सबके कल्याण के लिए काम करें। लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है, आगे मौका मिला तो आगे भी सेवा करते रहेंगे।’’ राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए परिवार है, पति-पत्नी और बेटा-बेटी, जबकि हमारे लिए समस्त बिहार परिवार है और हम समस्त बिहार के विकास के लिए करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किये गए कार्यों पर ध्यान देकर ही जनता अपना निर्णय लें व अपना मतदान करें।

कुमार ने दावा किया कि हमने न्याय के साथ विकास के लिये काम किया है और हर वर्ग का विकास और हर तबके का उत्थान तथा हाशिये पर खड़े लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है । उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है, जिससे महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है और हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ती हुई दिख रही हैं। युवाओं के लिये कार्यो का उल्लेख करते हुए कुमार ने कहा कि सरकार ने कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत की गई ताकि युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सके और उनके रोजगार की राह आसान हो।

उन्होंने कहा कि पहले सड़कें नहीं थीं, हमने सड़कें बनवाई हर गांव को सड़क से जोड़ने का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है । कुमार ने कहा, ‘‘हर घर नल का जल का लक्ष्य लिया था जो कि 83 प्रतिशत हो गया है। हम हर खेत को सिंचाई सुविधा से जोड़ना चाहते हैं और आगे भी मौका मिलेगा तो सक्षम बिहार- स्वावलंबी बिहार के लिए सात निश्चय -2 के तहत काम करने का निर्णय लिया है।’’ 

Web Title: 'Look at the work and you will not get caught in the promotion of anyone else, otherwise ...', Nitish Kumar's attack on the opposition at the election rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे