बीजेपी ने EC को लिखा खत, कांग्रेस पर प्रधानमंत्री-हिन्दू धर्म का 'अपमान' करने का लगाया आरोप

By भाषा | Published: April 21, 2019 02:00 AM2019-04-21T02:00:50+5:302019-04-21T02:03:54+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया गया है और उनके खिलाफ झूठ फैलाया गया है।

loksabha elections 2019: BJP complains EC for the Prime Minister, 'Congress insulting Hindu religion' | बीजेपी ने EC को लिखा खत, कांग्रेस पर प्रधानमंत्री-हिन्दू धर्म का 'अपमान' करने का लगाया आरोप

तावड़े ने यह भी दावा किया कि इस ट्वीट में हिन्दू धर्म को नकारात्मक छवि में पेश किया गया है।

Highlightsभाजपा के मंत्री ने कहा कि ट्वीट के साथ कांग्रेस ने करीब दो मिनट का एक वीडियो साझा किया। भाजपा नेता ने दावा किया कि क्लिप के गीत में प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बातें की गई हैं

वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तावड़े ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर दावा किया कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया गया है और उनके खिलाफ झूठ फैलाया गया है। तावड़े ने यह भी दावा किया कि इस ट्वीट में हिन्दू धर्म को नकारात्मक छवि में पेश किया गया है।

तावडे ने भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की तरफ से यह पत्र लिखा है। उनके पत्र में कहा गया कि कांग्रेस ने 20 अप्रैल दिन में 12 बजकर 20 मिनट पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये ट्वीट में कहा कि योजना यह है कि मोदी घृणा के संगठित प्रचार, झूठी खबरें फैलाने, लोगों को गुमराह करने, महिला विरोध, संविधान को गलत बताने तथा घृणा फैलाने के लिए धार्मिक भावनाओं के दुरुपयोग को अपना आशीर्वाद देते हैं।

भाजपा के मंत्री ने कहा कि ट्वीट के साथ कांग्रेस ने करीब दो मिनट का एक वीडियो साझा किया। भाजपा नेता ने दावा किया कि क्लिप के गीत में प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बातें की गई हैं, झूठ फैलाया गया है और उनके प्रति घृणा को उकसाया गया है।

Web Title: loksabha elections 2019: BJP complains EC for the Prime Minister, 'Congress insulting Hindu religion'