लोकमत स्पेशल: हनुमानगढ़ी की हनुमान प्रतिमा के हृदय से दिखेंगे श्रीराम, अयोध्या से बनेगा विशेष कॉरिडोर

By संतोष ठाकुर | Published: November 17, 2019 08:09 AM2019-11-17T08:09:20+5:302019-11-17T08:09:20+5:30

अयोध्या से हनुमानगढ़ी के बीच खास गलियारा बनाने का प्रस्ताव है. जहां पर विशेष लाइट और साउंड वाले संग्रहालय भी बनाए जाएंगे.

Lokmat special: Shri Ram will be seen from the heart of Hanuman statue of Hanumangarhi, special corridor will be built from Ayodhya | लोकमत स्पेशल: हनुमानगढ़ी की हनुमान प्रतिमा के हृदय से दिखेंगे श्रीराम, अयोध्या से बनेगा विशेष कॉरिडोर

फाइल फोटो

Highlightsयूपी सरकार की ओर से अयोध्या को घोषित स्मार्ट सिटी की निधि का उपयोग किया जाएगा केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की अमृत योजना की राशि का उपयोग किया जाएगा.

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सरकार इस धार्मिक नगरी के नवनिर्माण की रूपरेखा बनाने में जुट गई है. सरकार के पास आए प्रस्ताव में से एक में यह योजना भी है कि हनुमानगढ़ी से लेकर अयोध्या तक विशेष गलियारा हो, साथ ही हनुमानगढ़ी में हनुमान भगवान की ऐसी विशालकाय प्रतिमा स्थापित की जाए जिसके हृदय तक श्रद्धालु लिफ्ट से जा पाएं और वहां से भगवान राम को मंदिर में देख पाएं.

सूत्रों के मुताबिक सरकार संपूर्ण अयोध्या को नया रूप देना चाहती है. इसके लिए एक ओर जहां यूपी सरकार की ओर से अयोध्या को घोषित स्मार्ट सिटी की निधि का उपयोग किया जाएगा तो दूसरी ओर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की अमृत योजना की राशि का उपयोग किया जाएगा.

इसके तहत अयोध्या से हनुमानगढ़ी के बीच खास गलियारा बनाने का प्रस्ताव है. जहां पर विशेष लाइट और साउंड वाले संग्रहालय भी बनाए जाएंगे. जिसमें भगवान राम के जीवन के विभिन्न अध्याय-प्रसंगों को श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यह संग्रहालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा. जहां पर बिना गाइड के भी डिजीटल फोटो, लाइट और साउंड के माध्यम से श्रद्धालु और पर्यटक सभी जानकारी हासिल कर पाएंगे.

एक अधिकारी ने कहा कि जिस कॉरिडोर की बात की जा रही है वह काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विकिसत करने की योजना है. इसके लिए कुछ पुराने भवनों को दूसरी जगह ले जाने का भी प्रस्ताव है. इसके साथ ही कुछ अतिक्रमण भी हटाया जा सकता है. हालांकि यह सभी कार्य लोगों की स्वीकृति और उन्हें विश्वास में लेकर किया जाएगा. इस कॉरिडोर की वजह से प्रभावित होने वाले लोगों को समुचित मुआवजा भी दिया जाएगा. इसके लिए अयोध्या नगर निगम और यूपी सरकार के साथ मिलकर योजना बनाई जाएगी.

Web Title: Lokmat special: Shri Ram will be seen from the heart of Hanuman statue of Hanumangarhi, special corridor will be built from Ayodhya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे