Lokmat Parliamentary Awards 2019: सौगत राय को बेस्ट पार्लियामेंटेरियन ऑफ द ईयर (लोकसभा) का अवॉर्ड, भारती पवार भी हुईं पुरस्कृत
By विनीत कुमार | Updated: December 10, 2019 19:53 IST2019-12-10T19:46:42+5:302019-12-10T19:53:32+5:30
Lokmat Parliamentary Awards 2019: सांसदों के नाम का चयन पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता में चयन समिति (ज्यूरी) ने किया।

Lokmat Parliamentary Awards 2019: सौगत राय और भारती प्रवीण पवार को पुरस्कार
Lokmat Parliamentary Awards 2019: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत राय को लोकसभा के इस साल के सर्वश्रेष्ठ सासंद (बेस्ट पार्लियामेंटेरियन ऑफ द ईयर, लोकसभा) के तौर पर चुना गया है। वहीं, बीजेपी की महिला सांसद भारती प्रवीण पवार को बेस्ट डेब्यू विमन पार्लिमेंटेरियन का अवॉर्ड दिया गया है। भारती पवार महाराष्ट्र के डिंडोरी से सांसद हैं।
इन सांसदों के नाम का चयन पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता में चयन समिति (ज्यूरी) ने किया। सौगत राय मौजूदा लोकसभा में पश्चिम बंगाल के दमदम से सांसद हैं। मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में जन्में सौगत राय लगातार 2009 से लोकसभा सांसद हैं।
भौतिकी के रिटायर प्रोफेसर और लॉ की भी डिग्री रखने वाले सौगत रॉय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी 1970 से 72 के बीच अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में सौगत राय ने बीजेपी उम्मीदवार शमीक भट्टाचार्य को 53002 मतों से हराया। कोलकाता से करीब दमदम लोकसभा सीट उत्तर 24 परगना जिले के तहत आती है।
सौगत राय पांच बार पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं। इसमें तीन बार अलीपोर और एक-एक बार धाकुरिया और बनगांव से वे बतौर विधायक विधानसभा पहुंचे हैं। सौगत राय चरण सिंह और फिर बाद में यूपीए-2 कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।
भारती प्रवीण पवार बेस्ट डेब्यू विमन पार्लिमेंटेरियन
भारती पवार इस बार लोकसभा में बीजेपी के टिकट पर महाराष्ट्र के डिंडोरी सीट से चुनी गई हैं। वह इस सीट पर इसी साल हुए आम चुनाव में 5 लाख से ज्यादा वोट से जीत हासिल करने में कामयाब रही थीं। पेशे से चिकित्सक भारती पवार पहली बार लोकसभा पहुंची हैं।
बता दें कि पुरस्कृत किए जाने वाले सांसदों के चयन के लिए जो चयन समिति (ज्यूरी) गठित की गई थी उसमें शरद पवार (अध्यक्ष), सुभाष सी. कश्यप (सह-अध्यक्ष), लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, बीजेपी सांसद सी. आर. पाटिल, आरएसपी सांसद एन.के. प्रेमचंदन, अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल, बीजेपी महासचिव एवं सांसद सरोज पांडे, पूर्व सांसद और लोकमत समूह के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व सांसद विजय दर्डा, नेटवर्क 18 के प्रबंध निदेशक राहुल जोशी, हिंदी हिंदुस्तान के मुख्य संपादक शशि शेखर और लोकमत के राष्ट्रीय संपादक तथा चयन मंडल के सचिव हरीश गुप्ता शामिल रहे।