लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2023: राज ठाकरे को जूझना होगा डॉक्टर अमोल कोल्हे और अमृता फड़नवीस के तीखे सवालों से, खुलेंगे कई रहस्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 23, 2023 03:02 PM2023-04-23T15:02:19+5:302023-04-23T17:52:22+5:30

'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवार्ड्स' समारोह 2023 में मनसे प्रमुख राज ठाकरे का इंटरव्यू होगा और उन पर सवालों के बौछार करेंगे डॉक्टर अमोल कोल्हे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस।

Lokmat Maharashtrian of the Year Awards 2023: Raj Thackeray will have to face sharp questions from Jayant Patil and Amrita Fadnavis, many secrets will be revealed | लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2023: राज ठाकरे को जूझना होगा डॉक्टर अमोल कोल्हे और अमृता फड़नवीस के तीखे सवालों से, खुलेंगे कई रहस्य

लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2023: राज ठाकरे को जूझना होगा डॉक्टर अमोल कोल्हे और अमृता फड़नवीस के तीखे सवालों से, खुलेंगे कई रहस्य

Highlights'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवार्ड्स' समारोह 2023 में होगा मनसे प्रमुख राज ठाकरे का इंटरव्यूराज ठाकरे से सवाल पूछने की जिम्मेदारी डॉक्टर अमोल कोल्हे और अमृता फड़नवीस की होगी राज ठाकरे से सवाल-जवाब का यह सिलसिला 26 अप्रैल को वर्ली में एनएससीआई डोम में होगा

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे अपनी अक्खड़, दबंग और बेबाक स्वभाव के कारण अलग सियासी पहचान रखते हैं। इसलिए लोकमत समूह के 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवार्ड्स' समारोह में आने वाली 26 अप्रैल को राज ठाकरे का इंटरव्यू डॉक्टर अमोल कोल्हे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस संयुक्त रूप से लेंगी।

महाराष्ट्र में सबसे बड़े पुरस्कार समारोह के रूप में प्रतिष्ठित, 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवार्ड्स' का भव्य समारोह वर्ली में एनएससीआई डोम में आयोजित होगा। इस समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस समेत विभिन्न क्षेत्रों के तमाम दिग्गज शामिल होंगे।

इस समारोह में राज ठाकरे का इंटरव्यू लेने की घोषणा की गई थी, जिनके सामने सवाल पूछने की जिम्मेदारी डॉक्टर अमोल कोल्हे और अमृता फड़नवील पर होगी। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि राज ठाकरे उनके तीखे सवालों का किस तरह से जवाब देते हैं और 'राज की बात' से महाराष्ट्र की जनता को क्या-क्या पता चलता है।

मालूम हो कि 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' पुरस्कार उन मेधावी लोगों को दिया जाता है, जो समाज सेवा, प्रशासन, राजनीति, शिक्षा, कृषि, खेल, मनोरंजन और उद्योग के अलावा अन्य विशिष्ट क्षेत्र में न केवल देश बल्कि महाराष्ट्र का परचम पूरे विश्व में फहराते हैं। इस इवेंट में कई इंटरव्यू 'सुपरहिट' हुए हैं।

बीते साल के 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' के पुरस्कार समारोह में दिग्गज फिल्मी अभिनेता नाना पाटेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस का इंटरव्यू लिया था जिसकी चर्चा न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में हुई थी। उनसे पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत का इंटरव्यू देवेंद्र फड़नवीस, रितेश देशमुख द्वारा देवेंद्र और अमृता फड़नवीस का इंटरव्यू भी खासा चर्चित रहा था।

इस कारण डॉक्टर अमोल कोल्हे और अमृता फड़नवीस द्वारा इस साल लिये जाने वाला राज ठाकरे का इंटरव्यू भी कई मायने में बेहद दिलचस्प रहने वाला है, हो सकते हैं कई तरह के सियासी खुलासे और हर साल की तरह इस का इंटरव्यू दर्शकों के लिए हैरान कर देने वाला होगा। 

Web Title: Lokmat Maharashtrian of the Year Awards 2023: Raj Thackeray will have to face sharp questions from Jayant Patil and Amrita Fadnavis, many secrets will be revealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे