बीजेपी में शामिल होंगे कुमार विश्वास! पूर्वी दिल्ली से 'आप' की आतिशी के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव

By विनीत कुमार | Published: April 3, 2019 03:32 PM2019-04-03T15:32:28+5:302019-04-03T15:32:28+5:30

सूत्रों के अनुसार हाल में बीजेपी में शामिल हुए क्रिकेटर गौतम गंभीर को मीनाक्षी लेखी के स्थान पर नई दिल्ली से टिकट दिया जा सकता है।

lok sabja election 2019 kumar vishwas may join bjp to contest from east delhi | बीजेपी में शामिल होंगे कुमार विश्वास! पूर्वी दिल्ली से 'आप' की आतिशी के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव

कुमार विश्वास (फाइल फोटो)

Highlightsमनोज तिवारी से मुलाकात के बाद कुमार विश्वास के बीजेपी में जाने की अटकलेंकुमार विश्वास बीजेपी में गये तो पूर्वी दिल्ली से मिल सकता है टिकटकुमार विश्वास ने पिछली बार अमेठी से 'आप' के टिकट पर लड़ा था लोकसभा चुनाव

कुमार विश्वास के अगले कुछ दिनों में बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी और कुमार विश्वास के बीच हाल में हुई मुलाकात ने इस अटकलों को हवा दी है। सूत्रों के अनुसार विश्वास अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो उन्हें पार्टी पूर्वी दिल्ली से 'आप' की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ चुनाव में उतारा जा सकता है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 12 मई को होने हैं।

सूत्रों के अनुसार बीजेपी की दिल्ली यूनिट केंद्रीय नेतृत्व के पास कुमार विश्वास का नाम लेकर जाएगी। माना जा रहा है कि इस हफ्ते के आखिर तक बीजेपी दिल्ली में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। अगर कुमार विश्वास को पूर्वी दिल्ली भेजा जाता है तो संभव है कि महेश गिरी को गुजरात के जूनागढ़ भेजा जा सकता है। पिछली बार महेश गिरी यहां से जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे।

सूत्रों के अनुसार हाल में बीजेपी में शामिल हुए क्रिकेटर गौतम गंभीर को मीनाक्षी लेखी के स्थान पर नई दिल्ली से टिकट दिया जा सकता  है। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मनोज तिवारी और कुमार विश्वास के बीच सोमवार को देर रात तक हुई थी। विश्वास ने पिछली बार 2014 में 'आप' के टिकट पर अमेठी से राहुल गांधी और बीजेपी की स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। विश्वास 'आप' के संस्थापकों में से एक हैं। 

हालांकि, पिछले साल की शुरुआत में बिजनेसमैन सुशील गुप्ता और चार्टड अकाउंटेंट एनडी गुप्ता को 'आप' की ओर से राज्य सभा भेजे जाने पर उन्होंने आपत्ति जताई थी और तभी से अरविंद केजरीवाल और उनके बीच रिश्तों में खटास आने लगी। कई जानकारों को मानना है कि विश्वास राज्य सभा जाना चाहते थे लेकिन केजरीवाल इसके लिए तैयार नहीं हुए।

Web Title: lok sabja election 2019 kumar vishwas may join bjp to contest from east delhi