लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बताया कि राजद 20, कांग्रेस 9, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 5, जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को 3 और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को 3 सीटें दी गई है।
मनोज झा ने बताया कि पहली बार महागठबंधन में भाकपा-माले में शामिल हुई हैं। माले को राजद के कोटे से एक सीट दी जाएगी। वहीं लोकतांत्रिक जनता दल के टिकट पर शरद यादव चुनाव लड़ेंगे लेकिन चुनाव बाद उनकी पार्टी का विलय राजद में हो जाएगा। इसके अलावा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) को महागठबंधन में जगह नहीं मिली है। सीपीआई नेता कन्हैया कुमार अब बेगूसराय से महागठबंधन के उम्मीदवार नहीं होंगे।
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतदान सात चरणों में होगा। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।
बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका है। बीजेपी 17, जेडीयू 17 और एलजेपी 6 सीटें पर चुनाव लड़ेगी। अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है।