लाइव न्यूज़ :

डिजिटल युग में कामकाज हो, पूरे विश्व के अंदर भारत की संसद को पेपरलैस बना सकें, इससे करोड़ों रुपया बचेगाः बिरला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2019 13:49 IST

बिरला ने सदन में सदस्यों से कहा, ‘‘ इस डिजिटल युग में जब अधिकतर पत्र, कार्यसूची, सारांश लोकसभा की वेबसाइट पर अपलोड किये जाते हैं । मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है और अब समय की मांग भी है कि अब पत्रों की मुद्रित प्रतियों के स्थान पर डिजिटल संस्करण का उपयोग किया जाए।’’

Open in App
ठळक मुद्देलोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से डिजिटल, पेपरलैस कामकाज की ओर बढ़ने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहा है। हम सबका प्रयास इस धन को बचाने का होना चाहिए।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को सांसदों से कामकाज के लिए अधिक से अधिक डिजिटल तरीके को अपनाने और कागजों के कम से कम इस्तेमाल का आह्वान किया ताकि संसद का करोड़ों रुपये बचाया जा सके।

बिरला ने सदन में सदस्यों से कहा, ‘‘ इस डिजिटल युग में जब अधिकतर पत्र, कार्यसूची, सारांश लोकसभा की वेबसाइट पर अपलोड किये जाते हैं । मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है और अब समय की मांग भी है कि अब पत्रों की मुद्रित प्रतियों के स्थान पर डिजिटल संस्करण का उपयोग किया जाए।’’

उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहा है। हम सबका प्रयास इस धन को बचाने का होना चाहिए। कम से कम कागजों का इस्तेमाल करके पर्यावरण को भी बचाया जा सकेगा। बिरला ने कहा कि अगले सत्र से इस दिशा में प्रयास शुरू किये जाएंगे।

सदस्य पूर्णत: डिजिटल तरीकों के उपयोग का अथवा अभी नहीं करने का विकल्प चुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी मेरा विश्वास है कि अधिकतर सदस्य प्रयास करेंगे कि डिजिटल माध्यम से कामकाज हो। पूरे विश्व के अंदर भारत की संसद को पेपरलैस बना सकें।

उन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल, कैन्टीन आदि में सदस्यों से डिजिटल तरीके से धनांतरण की ओर बढ़ने का तथा इसे शत प्रतिशत अपनाने का भी आग्रह किया। तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने इस प्रस्ताव की प्रशंसा की लेकिन कहा कि पूरी तरह वाई-फाई सुविधा नहीं मिलने और बीच-बीच में इंटरनेट जाने की वजह से इसमें कठिनाई आएगी।

उन्होंने कहा कि निर्बाध वाई-फाई सेवा सदस्यों को मिले तो पेपरलैस कामकाज की दिशा में बढ़ना संभव होगा। बनर्जी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में भी यह व्यवस्था लागू की गयी थी लेकिन वाई-फाई संबंधी दिक्कतों के कारण शीर्ष अदालत फिर से कागजों से कामकाज की पुरानी व्यवस्था पर लौट आई है।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि ‘‘मैं इसे एक दिन में लागू नहीं करना चाहता।’’ उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि कम से कम सदस्यों के घरों पर पत्रों के भिजवाने का खर्च तो बचाया जा सके। वाई-फाई कनेक्टिविटी बेहतर करने का प्रयास रहेगा। लेकिन सदस्यों का प्रयास कम से कम कागजों के इस्तेमाल का होना चाहिए। 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन में कहा कि अगले संसद सत्र से उनका प्रयास अधिक से अधिक कामकाज को कागजरहित बनाने का होगा जिससे संसद के करोड़ों रुपये बचाये जा सकेंगे।

बिरला ने शून्यकाल के दौरान जानकारी दी कि सदस्य जब अगले सत्र में आएंगे तो प्रयास है कि कामकाज अधिक से अधिक पेपरलैस हो। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास संसद के एक-एक पैसे का सदुपयोग करने का है। बिरला ने कहा कि कागजों पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं।

कागजरहित कामकाज को बढ़ावा देने से संसद का करोड़ों रुपये बचाया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो सदस्य चाहेंगे उन्हें सामग्री ऑनलाइन प्रदान की जाएगी और जो इसके लिए तैयार नहीं होंगे और वह कागजों के साथ कामकाज कर सकेंगे। बिरला ने यह भी कहा कि अगले सत्र से सांसदों को सदन में उनके भाषण देने के दो घंटे के अंदर मोबाइल पर उसकी क्लिप मिल जाएगी।

टॅग्स :भारतीय संसदओम बिरलामोदी सरकारकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट