लोकसभा अध्यक्ष मेघालय के विधायकों को संबोधित करेंगे

By भाषा | Updated: February 20, 2021 13:12 IST2021-02-20T13:12:00+5:302021-02-20T13:12:00+5:30

Lok Sabha Speaker will address Meghalaya MLAs | लोकसभा अध्यक्ष मेघालय के विधायकों को संबोधित करेंगे

लोकसभा अध्यक्ष मेघालय के विधायकों को संबोधित करेंगे

शिलांग, 20 फरवरी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस महीने मेघालय की अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राज्य विधानसभा में विधायकों को संबोधित करेंगे।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने लोकसभा अध्यक्ष को आमंत्रित किया है।

उन्होंने बताया कि बिरला 25 फरवरी को राज्य विधानसभा को संबोधित करेंगे।

विधानसभा से जारी बयान के मुताबिक बिरला न्यू शिलांग में विधानसभा की नई इमारत के निर्माण का भी निरीक्षण करेंगे।

विधानसभा की नई इमारत का निर्माण 127 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।

मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष मेतबाह लिंगदोह ने शुक्रवार को न्यू शिलांग में बनी रही विधानसभा की इमारत का निरीक्षण किया था।

मेतबाह ने कहा कि निर्माण कार्य सुचारु तरीके से एवं तेज गति से हो रहा है और ठेकेदार ने भरोसा जताया है कि वह विधानसभा की नई इमारत फरवरी 2022 में राज्य सरकार को सौंप देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lok Sabha Speaker will address Meghalaya MLAs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे