लोकसभा चुनावः इस बार राहुल गांधी या नरेन्द्र मोदी, राजस्थान में किसका का मैजिक चलेगा?

By प्रदीप द्विवेदी | Published: March 29, 2019 06:07 AM2019-03-29T06:07:22+5:302019-03-29T06:07:22+5:30

राजस्थान ऐसा प्रदेश है, जिसने पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शत-प्रतिशत परिणाम दिया था. अब उन्हीं शत-प्रतिशत नतीजों को फिर से प्राप्त करने की चुनौती है, जबकि सियासी हालात बदल चुके हैं. प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बाहर कर ही दिया है और विस चुनाव में बीजेपी से ज्यादा कुल वोट भी हांसिल किए हैं. 

Lok Sabha elections: Rahul Gandhi or Narendra Modi, who will be the magic of Rajasthan? | लोकसभा चुनावः इस बार राहुल गांधी या नरेन्द्र मोदी, राजस्थान में किसका का मैजिक चलेगा?

लोकसभा चुनावः इस बार राहुल गांधी या नरेन्द्र मोदी, राजस्थान में किसका का मैजिक चलेगा?

राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी है, तो बीजेपी भी पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभाओं की रूपरेखा तैयार कर रही है. इस बार भी पीएम मोदी राजस्थान में करीब एक दर्जन सभाएं कर सकते हैं और खासतौर पर ऐसे क्षेत्रों में सभाएं हो सकती हैं, जहां पिछले विस चुनाव के दौरान सभाएं नहीं हुई थी. पीएम मोदी राजस्थान से केन्द्रीय मंत्रियों के लोस क्षेत्रों में भी कम-से-कम एक सभा कर सकते हैं. 

दरअसल, राजस्थान ऐसा प्रदेश है, जिसने पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शत-प्रतिशत परिणाम दिया था. अब उन्हीं शत-प्रतिशत नतीजों को फिर से प्राप्त करने की चुनौती है, जबकि सियासी हालात बदल चुके हैं. प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बाहर कर ही दिया है और विस चुनाव में बीजेपी से ज्यादा कुल वोट भी हांसिल किए हैं. 

याद रहे, चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले भी पीएम मोदी ने राजस्थान में सभाएं की थी. एक तो एयर स्ट्राइक के बाद चुरू में और दूसरी टोंक में पीएम मोदी की सभा हुई थी. 

राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण में 29 अप्रैल 2019 को अजमेर, पाली, जोधपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, चित्तौड़गढ, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और बारां-झालावाड़ लोस सीटों के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण में 6 मई 2019 को जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर सीट के लिए मतदान होगा. 

पीएम मोदी ने विस चुनाव 2018 के दौरान एक दर्जन से ज्यादा सभाएं की थी, लेकिन बीजेपी राजस्थान में अपनी सत्ता नहीं बचा सकी. देखना दिलचस्प होगा कि लोस चुनाव में इस बार राहुल गांधी या नरेन्द्र मोदी, राजस्थान में किसका का मैजिक चलेगा?

Web Title: Lok Sabha elections: Rahul Gandhi or Narendra Modi, who will be the magic of Rajasthan?