लोकसभा चुनावः ढाई साल बाद एक साथ दिखेंगे मोदी और उद्धव, लातूर की चुनाव रैली में साझा करेगे मंच

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 8, 2019 07:59 AM2019-04-08T07:59:37+5:302019-04-08T07:59:37+5:30

राज्य में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं. यहां चार चरणों में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

Lok Sabha elections: Modi and Uddhav will be together together after two and a half years, will share the rally of Latur | लोकसभा चुनावः ढाई साल बाद एक साथ दिखेंगे मोदी और उद्धव, लातूर की चुनाव रैली में साझा करेगे मंच

लोकसभा चुनावः ढाई साल बाद एक साथ दिखेंगे मोदी और उद्धव, लातूर की चुनाव रैली में साझा करेगे मंच

Highlightsदिसंबर 2016 में मुंबई में आखिरी बार मंच साझा किया था. सरकार की आलोचना करने वाली शिवसेना ने हाल ही में सीटों के बंटवारे पर उसके साथ समझौता किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरेलोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टियों के गठबंधन के बाद पहली बार मंगलवार को एक रैली में मंच साझा करेंगे. भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने रविवार को बताया कि दोनों नेता लातूर और उस्मानाबाद से गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में लातूर के औसा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इन जिलों में मतदान 18 अप्रैल को होगा.

मोदी और ठाकरे ने अरब सागर के तट पर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के लिए आधारशिला रखने के एक कार्यक्रम में दिसंबर 2016 में मुंबई में आखिरी बार मंच साझा किया था. आम तौर पर भाजपा और राजग सरकार की आलोचना करने वाली शिवसेना ने हाल ही में सीटों के बंटवारे पर उसके साथ समझौता किया.

भाजपा और शिवसेना ने महाराष्ट्र में क्रमश: 25 और 23 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. राज्य में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं. यहां चार चरणों में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

Web Title: Lok Sabha elections: Modi and Uddhav will be together together after two and a half years, will share the rally of Latur