लोकसभा चुनावः राजनाथ ने लगाया था शत्रुघ्न के लिए वीटो पॉवर, 2014 में पूरी पार्टी थी शॉटगन से नाराज
By संतोष ठाकुर | Updated: April 17, 2019 08:19 IST2019-04-17T08:10:15+5:302019-04-17T08:19:35+5:30
पूनम सिन्हा के लखनऊ से चुनाव लड़ने की अटकलें पर सभी चौंके हैं, लेकिन इस चर्चा से सबसे ज्यादा हैरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हैं. इसकी वजह यह है कि उन्होंने ही पिछले आम चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा की टिकट के लिए वीटो पॉवर का उपयोग किया था.

लोकसभा चुनावः राजनाथ ने लगाया था शत्रुघ्न के लिए वीटो पॉवर, 2014 में पूरी पार्टी थी शॉटगन से नाराज
लखनऊ से सिने अभिनेता और भाजपा के पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर महागठबंधन की कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार हो सकती हैं. इसकी वजह यह है कि कभी भाजपा के रहे 'शत्रु' अब उनके 'मित्र' हैं और उनके साथ हैं. साथ ही वह कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं.
पूनम सिन्हा के लखनऊ से चुनाव लड़ने की अटकलें पर सभी चौंके हैं, लेकिन इस चर्चा से सबसे ज्यादा हैरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हैं. इसकी वजह यह है कि उन्होंने ही पिछले आम चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा की टिकट के लिए वीटो पॉवर का उपयोग किया था. जबकि पार्टी का संसदीय दल उन्हें टिकट देने के पक्ष में नहीं था.
भाजपा के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि अगर शत्रुघ्न सिन्हा लखनऊ से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ने की इजाजत देते हैं तो यह न केवल एक दुखद स्थिति होगी, बल्कि अहसान भूलने का भी मामला होगा. इसकी वजह यह है कि जब 2014 के चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं देने और उनकी जगह किसी अन्य को उम्मीदवार बनाने पर सहमति बन गई थी तो उस समय बतौर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने हस्तक्षेप किया था.
उन्होंने पार्टी अध्यक्ष होने के नाते उन्हें हासिल वीटो पॉवर (बहुमत के विरुद्ध निर्णय करने का अधिकार) के अधिकार का प्रयोग करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट देने के लिए न केवल पुरजोर वकालत की, बल्कि उन्हें पटना साहिब से उम्मीदवार भी घोषित किया.
एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि पार्टी उस समय शत्रुघ्न सिन्हा से किस कदर नाराज थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चुनाव में पार्टी का कोई भी शीर्ष नेता उनके यहां रैली करने तक नहीं गया था.