लोकसभा चुनाव: छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लालू परिवार का ट्वीट वार, जदयू ने दी नसीहत

By एस पी सिन्हा | Published: May 10, 2019 07:05 PM2019-05-10T19:05:47+5:302019-05-10T19:05:47+5:30

राबड़ी देवी के एक बयान पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू जी किसी समाजसेवा में नहीं बल्कि चारा घोटाले के कई मामले में दोषी पाए जाने के बाद जेल गए हैं.

Lok Sabha elections: Lalu family tweeted on the last day of campaigning for sixth phase, JDU | लोकसभा चुनाव: छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लालू परिवार का ट्वीट वार, जदयू ने दी नसीहत

लोकसभा चुनाव: छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लालू परिवार का ट्वीट वार, जदयू ने दी नसीहत

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजद अर्थात लालू परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ विपक्ष पर निशाना साधा. जेल में कैद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जहां आरक्षण की चोरी का आरोप लगाया, वहीं उनकी पार्टी राजद ने नियोजित शिक्षकों के खिलाफ आये फैसले के लिए केंद्र और राज्य सरकार को कटघरे में खडा किया. जबकि लालू प्रसाद यादव की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद यादव को समाजसेवी और समाज सुधारक बताते हुए विपक्ष पर अनाप-सनाप बोलने का आरोप लगाया.

इधर, लालू के छोटे बेटे व पार्टी की कमान संभालने वाले तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार के बीच अविश्वास गहरा जाने की बात कही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज ट्वीट कर कहा है कि ''चोर चौकीदार ने अब कुर्मी, पटेल, धानुक, कोयरी, कुशवाहा, मौर्य, दांगी व अहीर के आरक्षण की भी चोरी शुरू करवा दी है. इसके बाद अब ये पासवान, रविदास, जाटव, पासी, रजक, मांझी, नोनिया, बिंद, बेलदार, मल्लाह, निषाद, कहार, केवट, चंद्रवंशी, मंडल और आदिवासी का आरक्षण समाप्त करेंगे.''

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा है कि ''पांच चरणों के चुनाव में जनता जनार्दन के आपार समर्थन से सत्ता पक्ष के लोगन के नींद हराम हो गईल बा. ई लोग आपन आपा खोल देले बा और अनाब-सनाब भाषा के इस्तेमाल करता. ई लोग सपना में भी लालू जी जईसन समाज सेवी, समाज सुधार के गरियावता लोग. बाकी जनता सब जानता.'' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ''

आगे के चुनाव में बिहार के संपूर्ण जनता गोलबंद होके गठबंधन के आपार समर्थन कर के ई लोग के जमानत जब्त कराई. ई लोग जनता के साथ धोखा कईलेबा. इनकर धोखा के जवाब में जनता गठबंधन के पक्ष में आपन मत देके उकरा जिताई. लालू जी के शुभकामना रउआ सब के साथ बा.''

जबकि नियोजित शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने को लेकर राजद ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है. राजद ने ट्वीट कर कहा है कि ''भ्रम में ना रहें! बिहार के नियोजित शिक्षकों को झटका सर्वोच्च न्यायालय से नहीं, नीतीश-नरेंद्र मोदी की निरंकुशता और मिलीभगत से लगा है! इनके प्रिय उद्योगपतियों पर लुटाने और गबन करके भगाने के लिए खरबों हैं पर देश के भविष्य को पढाने और आत्मनिर्भर बनाने वालों के लिए धन नहीं है!''

इधर, तेजस्वी यादव ने भी केंद्र और राज्य सरकार के बीच अविश्वास गहराने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ''नीतीश जी और मोदी जी में अविश्वास बहुत गहरा गया है. दोनों एक-दूसरे को स्वार्थ, शक और संदेह से डील कर रहे हैं. अगर दोनों को एक दूसरे पर विश्वास है, तो मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर जनता को बतायें कि चुनाव बाद पलटी मारकर वो जनता की पीठ में छुरा नहीं घोपेंगे.''

वहीं, राबड़ी देवी के एक बयान पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू जी किसी समाजसेवा में नहीं बल्कि चारा घोटाले के कई मामले में दोषी पाए जाने के बाद जेल गए हैं. नीरज कुमार ने लालू यादव को छद्म समाजसेवी बताते हुए राबडी देवी को निश्चिंत रहने की नसीहत दी है.

Web Title: Lok Sabha elections: Lalu family tweeted on the last day of campaigning for sixth phase, JDU



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.