लाइव न्यूज़ :

बिहार में जीतन राम मांझी की पार्टी के टूटने के बाद कांग्रेस खेल सकती है ये बड़ा दांव

By एस पी सिन्हा | Updated: February 8, 2019 20:03 IST

बीते 6 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा में अचानक भगदड़ मच गई. पहले राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पार्टी से इस्तीफा दिया, फिर प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने पार्टी को बाय-बाय कह दिया.

Open in App

बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम में टूट के बाद महागठबंधन में सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है. राजद ने भी दावा ठोक दिया है कि वह 20 से 22 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी. जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने छोटे दलों को राजद के सिंबल पर लडने के लिए अपील की है.

दूसरी ओर विश्वस्त सूत्रों से संकेत यह भी उभर रहे हैं कि कांग्रेस राजद से इतर भी अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है. जिसमें मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा जैसे नेताओं को शामिल किया जा सकता है. हालांकि अभी इसपर पुख्ता तौर पर कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन यह तय है कि मांझी की पार्टी के कमजोर होने से जहां उनकी नैया डूबने के कगार पर है वहीं महागठबंधन में दरार के संकेत स्पष्ट हैं और ये एनडीए के खुश होने का वक्त है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में मांझी की नैया किस गठबंधन के सहारे किनारे लगती है. 

उल्लेखनीय है कि बीते 6 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा में अचानक भगदड़ मच गई. पहले राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पार्टी से इस्तीफा दिया, फिर प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने पार्टी को बाय-बाय कह दिया. इतना ही नहीं आईटी सेल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता और किसान सेल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बेला यादव के साथ हम पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष सुभाष चंद्र वंशी ने भी पार्टी छोड़ दी है. 

वहीं मांझी की अनुपस्थिति में इस भगदड़ के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि महागठबंधन में मांझी को हाशिये पर धकेल दिया गया है और उन्हें कोई खास तवज्जो नहीं मिल रही है. ऐसे में तेजस्वी यादव के ममता बनर्जी के धरने के समर्थन के उलट मांझी ने ममता की आलोचना की. 

इतना ही नहीं सवर्ण आरक्षण पर भी पार्टी ने राजद से अलग स्टैंड रखा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मांझी की दावेदारी को कमजोर करने की ये एक एक कवायद हो सकती है. इसके संकेत तब भी मिले जब वृषिण पटेल ने साफ कह दिया कि वे महागठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे. दूसरी ओर ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि वे एनडीए में जा सकते हैं. 

हालांकि, उनका अब तक कोई बयान नहीं आया है, लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि जीतनराम मांझी एनडीए में आ जाएं, यहां उनका स्वागत है. वे आ जाएं तो हम 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. बहरहाल, अब सभी की निगाहें जीतन राम मांझी के अगले कदम पर टिकी हुई है. 

टॅग्स :लोकसभा चुनावकांग्रेसआरजेडीमहागठबंधन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत