लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "वोटिंग जाति से ऊपर उठकर हो रही है, भाजपा को यूपी और बिहार में यादवों ने भी वोट दिया है". अमित शाह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 20, 2024 08:28 IST

अमित शाह ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद वो चिंतित था, लेकिन जब तीसरे चरण का मतदान शुरू हुआ, तो मुझे पता चला कि विपक्ष के मतदाता दिखाई नहीं दे रहे हैं। वे इस बात से निराश थे कि परिणाम पहले से ही चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में हैष

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह ने कहा कि लोगों ने भाजपा और एनडीए की सत्ता में वापसी को स्वीकार कर लिया हैउन्होंने कहा कि विदेशी एजेंसियाँ देश में ठीक से चुनावी सर्वेक्षण नहीं कर पाती हैं, हम जीत रहे हैंलोकसभा चुनाव में जाति से ऊपर उठकर वोटिंग हुई है, यूपी-बिहार में हमें यादवों ने भी वोट दिया है

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि देश के नागरिक परिपक्व हैं और सावधानी से मतदान करते हैं। उन्होंने इस सिद्धांत को खारिज करते हुए कि विपक्ष जनता को यह समझाने में कामयाब रहा है कि भाजपा को 400 से अधिक सीटें इसलिए चाहिए क्योंकि वो पिछड़ी जातियों को मिलने वाले आरक्षण को ख़त्म कर देगी।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोप सरासर गलत हैं, लोगों ने भाजपा और एनडीए की सत्ता में वापसी को स्वीकार कर लिया है और यही कारण है कि विपक्षी दलों के मतदाताओं में उदासीनता है।

समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, "पहले चरण के बाद मैं चिंतित था, लेकिन जब तीसरे चरण का मतदान शुरू हुआ, तो मुझे पता चला कि विपक्ष के मतदाता दिखाई नहीं दे रहे हैं। वे इस बात से बहुत निराश हैं कि परिणाम पहले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में है और गर्मी में वोट देने के लिए बाहर जाने की बजाय उन्होंने घर बैठने का फैसला किया। हालाँकि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। उन्हें भी अपना वोट डालना चाहिए था, लेकिन इंडिया ब्लॉक के मतदाताओं में व्यापक मोहभंग के कारण मतदान में गिरावट आई है।"

भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा और यदि आप देखेंगे तो पता चलेगा कि मतदान में गिरावट कांग्रेस को पारंपरिक क्षेत्रों में रही है।

उन्होंने मतदान सर्वे पर कहा, "विदेशी एजेंसियाँ देश में ठीक से सर्वेक्षण नहीं कर पातीं। शेयर बाज़ार के ऊपर-नीचे होने के कई कारण हैं। हम जमीनी स्तर पर चुनाव की निगरानी कर रहे हैं और मजबूती से लड़ रहे हैं। मेरी एक भी रैली नहीं है, जिसके बाद मैं अपने 40-50 कार्यकर्ताओं के साथ नहीं बैठूं और उनके फीडबैक के मुताबिक मेरे लिए चिंता की कोई बात नहीं है।"

कांग्रेस के संबंध में बात करते हुए अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस ने इस चुनाव में भी केवल राहुल गांधी को ही आगे किया गया, उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में कोई बात ही नहीं की। जहां तक हमारा सवाल है तो हम मोदी जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।"

चुनाव में जाति समीकरण पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता। इस लोकसभा चुनाव में जाति से ऊपर उठकर वोटिंग हो रही है। उत्तर प्रदेश और बिहार में भी यादवों ने हमें वोट दिया है।"

अमित शाह ने बिहार के सियासत पर बात करते हुए कहा, "बिहार में नीतीश जी पुराने मित्र हैं। कुछ ग़लतफ़हमियों के कारण कुछ लोग उन्हें दूसरी ओर ले गये। हमने जाति के कारण रालोद के साथ साझेदारी नहीं की। हम किसानों के एक महत्वपूर्ण वर्ग तक अपनी पार्टी की पहुंच सुनिश्चित करना चाहते थे और इसलिए हमने आरएलडी के साथ गठबंधन किया। इसका चुनावी जीत-हार से कोई लेना-देना नहीं है।"

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024अमित शाहBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट