Lok Sabha Elections 2024: "सच्चाई यह है कि जो समुद्र की ओर मुंह करके बैठा है, उसने जनता से मुंह मोड़ लिया है", अखिलेश यादव यादव का नरेंद्र मोदी पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 1, 2024 16:57 IST2024-06-01T16:53:21+5:302024-06-01T16:57:30+5:30

अखिलेश यादव ने भाजपा को मिलने वाली सीटों के सवाल पर तंज भरे लहजे में कहा कि सच्चाई यह है कि जो समुद्र की ओर मुंह करके बैठा है, उसने जनता से मुंह मोड़ लिया है।

Lok Sabha Elections 2024: "The truth is that the one who is sitting facing the sea has turned his back on the public", Akhilesh Yadav's attack on Narendra Modi | Lok Sabha Elections 2024: "सच्चाई यह है कि जो समुद्र की ओर मुंह करके बैठा है, उसने जनता से मुंह मोड़ लिया है", अखिलेश यादव यादव का नरेंद्र मोदी पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsअखिलेश यादव ने भाजपा को मिलने वाली सीटों के सवाल पर तंज भरे लहजे में नरेंद्र मोदी को घेराउन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि जो समुद्र की ओर मुंह करके बैठा है, उसने जनता से मुंह मोड़ लिया हैसपा प्रमुख ने कहा कि '400 पार' का क्या मतलब है? भाजपा तो 140 से आगे नहीं बढ़ेगी

नई दिल्ली:समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने का विश्वास जताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी 140 सीटों को पार नहीं करेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अखिलेश यादव ने भाजपा के सीटों के सवाल पर पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, "इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा। सच्चाई यह है कि जो समुद्र की ओर मुंह करके बैठा है, उसने जनता से मुंह मोड़ लिया है। जनता भी उनके खिलाफ है। '400 पार' का क्या मतलब है? भाजपा 140 से आगे नहीं बढ़ेगी।"

समाजवादी पार्टी प्रमुख इंडिया ब्लॉक नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को लखनऊ हवाई अड्डे से दिल्ली पहुंचे। लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इंडिया ब्लॉक के कई अन्य नेता नई दिल्ली पहुंचे हैं।

आज यहां पहुंचने वाले नेताओं में राजद नेता तेजस्वी यादव, आप सांसद राघव चड्ढा, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल देसाई शामिल हैं।

अखिलेश यादव की तरह तेजस्वी यादव ने भी भाजपा पर हमला करते हुए कहा, "आज लोग महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी बढ़ाने वालों को सबक सिखाने के लिए वोट कर रहे हैं। हम 300 प्लस सीटें लाएंगे। एग्जिट पोल के बारे में सभी जानते हैं, जिसके तहत सब कुछ एकतरफा दिखाया जाता है। इस बार इसका असर नहीं होगा। बिहार में आश्चर्यजनक नतीजे आएंगे, इतनी सीटें आएंगी कि बीजेपी केंद्र में सरकार नहीं बना पाएगी।"

वहीं झारखंड के सीएम और जेएमएम नेता चंपई सोरेन भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे और कहा कि इंडिया ब्लॉक को अच्छी संख्या में सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा, "हमारे गठबंधन में चुनाव से संबंधित चर्चा होगी। इंडिया अलायंस को अच्छी संख्या में सीटें मिलेंगी। एनडीए 400 पार का नारा एकदम गलत है।"

शिवसेना (यूबीटी) नेता और दक्षिण मध्य सीट से पार्टी उम्मीदवार अनिल देसाई ने कहा कि इस बार जमीनी हकीकत अलग है और लोग बीजेपी से काफी नाराज हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "The truth is that the one who is sitting facing the sea has turned his back on the public", Akhilesh Yadav's attack on Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे