Lok Sabha Elections 2024: "चिलचिलाती गर्मी में वोट देकर अत्याचार की प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर करें अंतिम प्रहार" राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 1, 2024 16:05 IST2024-06-01T16:01:11+5:302024-06-01T16:05:56+5:30

राहुल गांधी ने सातवें चरण के मतदान को देखते हुए कहा कि इतनी चिलचिलाती गर्मी में भी मतदाताओं का उत्साह देखकर गर्व हो रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप इस चुनाव में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने लिए वोट कर रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024: "Take the final blow against this government which has become a symbol of tyranny by voting in the scorching heat" Rahul Gandhi's attack on Narendra Modi government | Lok Sabha Elections 2024: "चिलचिलाती गर्मी में वोट देकर अत्याचार की प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर करें अंतिम प्रहार" राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने मतदान पर कहा कि इतनी चिलचिलाती गर्मी में भी वोटरों का उत्साह देखकर गर्व हो रहा हैउन्होंने लोगों से कहा कि इस चुनाव में आप लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने लिए वोट कर रहे हैंअपने वोट से इस सरकार पर 'अंतिम प्रहार' करें, जो अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन गई है

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान के प्रति लोगों का रुझान देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इतनी चिलचिलाती गर्मी में भी मतदाताओं का उत्साह देखकर गर्व हो रहा है कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने के लिए वो अपना वोट कर रहे हैं।

सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, ""मुझे गर्व है कि इस चिलचिलाती गर्मी में भी आज भी आप लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट करने आए हैं। इस सरकार पर 'अंतिम प्रहार' के रूप में अपना वोट दें, जो अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन गई है।"

इसके साथ कांग्रेस नेता कहा, "4 जून का सूरज जब चुनाव परिणाम घोषित होने वाले हैं, देश में एक नई सुबह लाने जा रहा है।"

यह देखते हुए कि यह संसदीय चुनाव का आखिरी चरण है, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया कि अब तक यह स्पष्ट हो गया है कि इंडिया ब्लॉक अपनी सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने कहा, "वोट के जरिये जनता की अधिकतम भागीदारी भारत को मजबूत बनाएगी। अपने अनुभव, अपने विवेक, अपने मुद्दों के आधार पर बड़ी संख्या में मतदान करें। अपने संविधान, अपने लोकतंत्र के लिए वोट करें और एक ऐसी सरकार बनाने में मदद करें जो केवल आपके लिए काम करे।"

मालम हो कि पूरे भारत में इस अंतिम चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हो रहा है।

57 लोकसभा सीटों में 41 सामान्य श्रेणी की सीटें, तीन अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित और 13 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

जिन 57 सीटों पर सियासी दलों की साख दांव पर लगी है, साल 2019 के चुनाव में भाजपा ने 25 सीटें हासिल की थीं, जबकि कांग्रेस ने आठ और तृणमूल कांग्रेस ने नौ सीटें जीती थीं। वहीं बीजू जनता दल ने चार सीटें जीतीं और जनता दल (यूनाइटेड) को तीन सीटें मिली थी। बहुजन समाजवादी पार्टी, अपना दल और अकाली दल ने दो-दो सीटें जीती थीं और झारखंड मुक्ति मोर्चा और आम आदमी पार्टी ने एक-एक अपने नाम की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आखिरी चरण में वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं, जहां से इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय चुनावी मैदान में हैं। पिछले छह चरणों में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। सभी चरणों के मतदान के परिणाम 4 जून को आएंगे। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Take the final blow against this government which has become a symbol of tyranny by voting in the scorching heat" Rahul Gandhi's attack on Narendra Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे