लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: सपा मुख्यालय के बाहर लगा होर्डिंग में अखिलेश यादव को “देश का भावी प्रधानमंत्री” बताया, लिखा- बदला है यूपी, बदलेंगे देश...

By राजेंद्र कुमार | Updated: October 23, 2023 19:53 IST

Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीटों का तालमेल ना हो पाने के सुर्खियों में रहे और सोमवार को वह पार्टी के बाहर लगी होर्डिंग कारण चर्चा में आए.

Open in App
ठळक मुद्देपिता मुलायम सिंह को पार्टी के मुखिया पद से हटाने को लेकर सुर्खियों में आए.होर्डिंग में अखिलेश यादव को  “देश का भावी प्रधानमंत्री” बताया गया है. अखिलेश यादव ने तो कभी ऐसी टिप्पणी नहीं की लेकिन उनके कार्यकर्ता गाहे बगाहे इस मुद्दे को हवा देते रहे हैं.

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव आए दिन विवादों में घिरे रहते हैं. सूबे का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हे 'डमी' सीएम के नाम से चर्चित हुए, फिर वह अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ हुए "ईगो" के झगड़े में फंसे, उसके बाद वह अपने पिता मुलायम सिंह को पार्टी के मुखिया पद से हटाने को लेकर सुर्खियों में आए.

फिर वह कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव और उसके बाद बसपा के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में रहे. इस माह वह मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीटों का तालमेल ना हो पाने के सुर्खियों में रहे और सोमवार को वह पार्टी के बाहर लगी होर्डिंग कारण चर्चा में आए.

पार्टी नेता फखरुल हसन चांद द्वारा लगवाई गई इस होर्डिंग में अखिलेश यादव को  “देश का भावी प्रधानमंत्री” बताया गया है. प्रधानमंत्री की दावेदारी पर अखिलेश यादव ने तो कभी ऐसी टिप्पणी नहीं की लेकिन उनके कार्यकर्ता गाहे बगाहे इस मुद्दे को हवा देते रहे हैं.

अब इस होर्डिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) नेताओं ने अखिलेश यादव का मजाक बनाया है. कुल मिलाकर यह होर्डिंग अखिलेश यादव की समाज में फजीहत करा रहा है. जिस होर्डिंग को लेकर सूबे के बवाल मचा है, वह सपा के मुख्यालय के बाहर लगी है.

इसे सपा नेता फखरुल चांद ने लगवाया है. बीते विधानसभा चुनाव में फखरुल संतकबीरनगर सीट से चुनाव लड़े थे और चुनाव हार गए थे. होर्डिंग लगवाने वाले सपा नेता फखरुल चांद का कहना है कि उन्होंने पार्टी नेता अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इसे लगवाया है.

फखरुल के अनुसार, पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन एक जुलाई को मनाया जाता है, यह पार्टी कार्यकर्ताओं का प्यार है कि वे अखिलेश यादव का जन्मदिन कई बार मनाते हैं. सपा मुख्यालय के बाहर लगी इस होर्डिंग में फखरुल चांद भी अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे हैं. इस होर्डिंग में अखिलेश यादव के कामों की सराहना की गई है और “बदला है यूपी बदलेंगे देश” का नारा भी लिखा है.

होर्डिंग में फखरुल चांद ने अखिलेश यादव की खूब तारीफ की है. फिलहाल इस होर्डिंग को विपक्षी गठबंधन में पड़ी दरार के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि इंडिया गठबंधन ने किसी को भी भावी प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया है. जबकि सपा नेता अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताने वाला होर्डिंग लगा रहे हैं.

पीएम बनने का होर्डिंग लगवाने से कोई पीएम नहीं बनता: 

अखिलेश यादव को लेकर लगी इस होर्डिंग पर योगी सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने चुटकी ली है. उन्होने अखिलेश की होर्डिंग को मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताया है. दानिश आजाद कहते हैं कि आजाद देश में कोई किसी को भी दिन में सपने देखने से नहीं रोक सकता, लेकिन हर किसी को चाहिए कि वह अपनी क्षमता के हिसाब से ख्वाब देखे.

इसी प्रकार अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोले रखने वाले सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर कहते है कि हर नेता का सपना होता है कि वह सीएम बने और फिर पीएम बने. सपना देखना बुरी बात नहीं है, लेकिन उसके लिए काम करना पड़ता है, मेहनत करनी पड़ती है और अखिलेश यादव का इससे कोई वास्ता नहीं है.

पिता के चलते सीएम बने थे, पार्टी मुखिया बने. अब पीएम बनने की होर्डिंग लगवा कर पीएम बनने का सपना पूरा कर रहे हैं. फिलहाल अखिलेश यादव का पार्टी मुख्यालय के बाहर लगा होर्डिंग लोगों के बीच उनका मजाक बना रहा है.

कहा जा रहा कांग्रेस के साथ सीटों के तालमेल टूटने पर कांग्रेस को धोखेबाज कहने वाले अखिलेश को भावी पीएम बताना उनके साथ मजाक करना ही है. सपा और उसके मुखिया की ऐसी फजीहत कराने वाला होर्डिंग लगाने वाले पार्टी नेता के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. फिलहाल इस मामले में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीलखनऊउत्तर प्रदेशलोकसभा चुनावBJPयोगी आदित्यनाथलोकसभा संसद बिल
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत