Lok Sabha Elections 2024: "यूपी में समाजवादी पार्टी 'निल बटे सन्नाटा' रहेगी, नहीं मिलेगी एक भी सीट", डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 12, 2024 09:30 IST2024-05-12T08:42:35+5:302024-05-12T09:30:42+5:30

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी मौजूदा लोकसभा चुनाव में 80 सीटों में से एक भी सीट नहीं जीतेगी।

Lok Sabha Elections 2024: "Samajwadi Party will remain 'Nil Bate Sannata' in UP, will not get even a single seat", said Deputy CM Brajesh Pathak | Lok Sabha Elections 2024: "यूपी में समाजवादी पार्टी 'निल बटे सन्नाटा' रहेगी, नहीं मिलेगी एक भी सीट", डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsसमाजवादी पार्टी मौजूदा लोकसभा चुनाव में 80 सीटों में से एक भी सीट नहीं जीतेगीउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया अखिलेश यादव पर सीधा हमलायूपी की जनता सपा के शासनकाल में हुए अराजकता और गुंडा राज को अभी भी नहीं भूली है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बीते शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी मौजूदा लोकसभा चुनाव में 80 सीटों में से एक भी सीट नहीं जीतेगी।

ब्रजेश पाठक ने एएनआई से कहा, "उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी निल बटे सन्नाटा रहेगी क्योंकि यूपी में उनका समर्थन आधार स्थानांतरित हो गया है और जनता ने सपा को पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया है। वे सपा के शासनकाल में हुए अराजकता और गुंडा राज को अभी भी नहीं भूले हैं।"

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि इंडिया अलायंस और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में आसान जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

राहुल गांधी ने कन्नौज में अखिलेश यादव के समर्थन में आयोजित रैली में कहा, "मैं आपको लिखित में देता हूं कि उत्तर प्रदेश में भारतीय गठबंधन का तूफान आने वाला है। मैं आपको लिखित में देता हूं कि भाजपा देश में अपनी सबसे बड़ी हार का सामना उत्तर प्रदेश में करने जा रही है। उत्तर प्रदेश ने मन बना लिया है कि यहां परिवर्तन लाना है, भारत में परिवर्तन लाना है।''

मालूम हो कि 2024 के आम चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए गठित विपक्षी इंडिया ब्लॉक में एसपी और कांग्रेस सहयोगी हैं। पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को हुए थे। इसके बाद राज्य में एक बार फिर 13 मई को चौथे चरण का मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के मतदाता पांचवें, छठे और सातवें चरण में क्रमशः 20 मई, 23 मई और 1 जून को मतदान करेंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा विजयी हुई, उत्तर प्रदेश की 80 में से 62 सीटें हासिल कीं, जबकि दो सीटें उसकी सहयोगी अपना दल (एस) को मिलीं। मायावती की बसपा 10 सीटें हासिल करने में सफल रही, जबकि अखिलेश यादव की सपा ने पांच और कांग्रेस पार्टी ने केवल एक सीट हासिल की।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Samajwadi Party will remain 'Nil Bate Sannata' in UP, will not get even a single seat", said Deputy CM Brajesh Pathak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे