Lok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी का भविष्य अंधकारमय है, यह बात तो सभी लोग जानते हैं", हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस नेता पर जबरदस्त हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 26, 2024 08:52 AM2024-03-26T08:52:13+5:302024-03-26T09:01:15+5:30

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एकबार फिर हमला करते हुए कहा कि उनका भविष्य बेहद 'अंधकारमय' है और इस कारण उनके अनुयायियों का भी भविष्य 'अंधकारमय' है।

Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Gandhi's future is bleak, everyone knows this", Himanta Biswa Sarma's fierce attack on the Congress leader | Lok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी का भविष्य अंधकारमय है, यह बात तो सभी लोग जानते हैं", हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस नेता पर जबरदस्त हमला

फाइल फोटो

Highlightsअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एकबार फिर किया तीखा हमला राहुल गांधी का भविष्य बेहद 'अंधकारमय' है, इस कारण उनके अनुयायियों का भी भविष्य भी वैसा ही हैसीएम सरमा ने कहा कि साल 2026 तक कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व असम से खत्म हो जाएगा

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बीते सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एकबार फिर हमला करते हुए कहा कि उनका भविष्य बेहद 'अंधकारमय' है और इस कारण उनके अनुयायियों का भी भविष्य 'अंधकारमय' है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार असम में किसी जमाने में कांग्रेस का झँडा बुलंद करने वाले भाजपा नेता सरमा ने बेहद आत्मविश्वास के साथ कहा कि साल 2026 तक, जब असम में अगले विधानसभा चुनाव होंगे, राज्य में कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस को वोट देने का मतलब राहुल गांधी को वोट देना है और भाजपा को वोट देने का मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देना है। जो लोग नरेंद्र मोदी से प्यार करते हैं और मानते हैं कि उनकी अगुवाई में भारत 'विश्वगुरु' बनेगा, वे इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देंगे। वहीं इसके उलट जिन लोगों का भरोसा राहुल गांधी में है, वे जानते हैं कि उनका भविष्य अंधकारमय है। दरअसल राहुल गांधी का ही नहीं बल्कि उनके अनुयायियों का भी भविष्य अंधकारमय है।''

सीएम सरमा ने आगे विस्तार से बताया कि उनके मुताबिक क्यों कांग्रेस पार्टी असम में 'कुछ छोटे इलाकों' तक ही सीमित हो जाएगी।

उन्होंने कहा, “पिछले डेढ़ महीने में आपने एक बड़ा ‘क्षरण’ देखा है। कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता या तो भाजपा में या फिर असम गण परिषद में शामिल हो गए। मेरा मानना ​​है कि 2026 तक असम में कुछ छोटे इलाकों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी नहीं रहेगी।''

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, ''उनके कई अच्छे नेता लोकसभा चुनाव तक हमारे साथ जुड़े रहेंगे और यह प्रक्रिया चुनाव के बाद भी जारी रहेगी।''

मालूम हो कि भाजपा वर्तमान में असम की 14 में से 11 सीटें शामिल हैं। आगामी आम चुनावों में राज्य में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान होगा, जो राष्ट्रव्यापी सात चरण के मतदान के पहले तीन चरण हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Gandhi's future is bleak, everyone knows this", Himanta Biswa Sarma's fierce attack on the Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे