Lok Sabha Elections 2024: "पीएम मोदी को '400 फीट नीचे दफनाया' जाएगा", झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नजरुल इस्लाम ने की विवादित टिपप्णी, मचा बवाल, मांगी माफी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 17, 2024 08:54 AM2024-04-17T08:54:31+5:302024-04-17T08:58:55+5:30

झारखंड में जेएमएम नेता नजरूल इस्लाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी है और दावा किया है कि कुछ लोगों ने उनके बयान को ''तोड़-मरोड़कर'' पेश किया है।

Lok Sabha Elections 2024: "Prime Minister Narendra Modi will be 'buried 400 feet below'", created uproar over controversial remarks made by Jharkhand Mukti Morcha leader Nazrul Islam, apology sought | Lok Sabha Elections 2024: "पीएम मोदी को '400 फीट नीचे दफनाया' जाएगा", झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नजरुल इस्लाम ने की विवादित टिपप्णी, मचा बवाल, मांगी माफी

फाइल फोटो

Highlightsजेएमएम नेता नजरूल इस्लाम ने पीएम मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के लिए मांगी माफी इस्लाम ने कथित तौर पर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 400 फीट नीचे दफनाया जाएगाझारखंड भाजपा ने मामले में चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, की इस्लाम के खिलाफ एक्शन लेने की मांग

साहिबगंज:झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता नजरूल इस्लाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी है और दावा किया है कि कुछ लोगों ने उनके बयान को ''तोड़-मरोड़कर'' पेश किया है।

जेएमएम नेता इस्लाम ने प्रधानमंत्री मोदी के '400 पार' नारे की आलोचना की थी और कथित तौर पर बेहद अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 400 फीट नीचे दफनाया जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस्लाम ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश में कहा, "मैं इस बयान का खंडन करता हूं। '400 फीट नीचे गाड़ दो' वाली टिप्पणी मेरे हवाले से कही जा रही है। लोग इस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। मैंने कहा था '400 से पहले गांठ बांध देंगे'। मैंने उन्हें सत्ता से बेदखल करने की बात कही थी। लेकिन फिर भी अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।"

हालांकि इस मुद्दे को तूल देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पीएम मोदी के खिलाफ जेएमएम नेता इस्लाम  की टिप्पणी को "हत्या की साजिश" बताया गया है और आयोग से उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग मांग की है।

भाजपा के पत्र में कहा गया है झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य नजरूल इस्लाम साहिबगंज में प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं। नजरूल इस्लाम ने एक रैली के दौरान कहा था कि पीएम मोदी को 400 सीटें नहीं दी जाएंगी, बल्कि उन्हें जमीन के 400 फीट नीचे दफना दिया जाएगा। उनका बयान न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए, 153 ए और 506 के तहत अपराध है।

पत्र में कहा गया है, "चुनाव आयोग से अनुरोध किया जा रहा है कि नजरूल इस्लाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए एक आदेश जारी किया जाना चाहिए।"

झारखंड में लोकसभा के लिए मतदान चार चरणों 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होना है। 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने झारखंड में 12 सीटें जीतीं, जिनमें से भाजपा ने 11 सीटें जीतीं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस ने खराब प्रदर्शन करते हुए एक-एक सीट जीती थी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Prime Minister Narendra Modi will be 'buried 400 feet below'", created uproar over controversial remarks made by Jharkhand Mukti Morcha leader Nazrul Islam, apology sought

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे